Move to Jagran APP

'मैं यस बोल रहा हूं, इनका काम हो जाएगा'

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने भाजपा मुख्यालय में जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के निदान को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

By raksha.panthariEdited By: Updated: Sat, 02 Sep 2017 08:47 PM (IST)
'मैं यस बोल रहा हूं, इनका काम हो जाएगा'

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: 'मैं यस बोल रहा हूं, इनका काम हो जाएगा। ठीक है...छोटे भाई। चलो...शाबास!' यह बानगी है काबीना मंत्री अरविंद पांडेय और विभिन्न विभागों के अधिकारियों के बीच फोन पर हुए वार्तालाप की। दरअसल, पांडेय शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में जनता की समस्याएं सुन रहे थे। कई समस्याओं के निदान के मद्देनजर अधिकारियों को फोन कर उन्हें शाबासी दी तो, उनका फर्ज भी याद दिलाया। उन्होंने अधिकारियों से दो टूक कहा कि पेंशन, सड़क, मुआवजे आदि के छोटे-छोटे मामलों का खुद ही निस्तारण कराएं, ताकि जनता को भटकना न पड़े। जनता दरबार में 69 शिकायतें व समस्याएं दर्ज की गईं, जो शिक्षा, लोनिवि, समाज कल्याण, राजस्व आदि विभागों से संबंधित थीं। 

सड़क मुआवजे के मामले शीघ्र निबटाएं 

विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडेय ने जनपद पौड़ी निवासी पूर्व सैनिक गोपीचंद की श्रीकोट-भटोली सड़क की जद में आई भूमि का मुआवजा न मिलने की शिकायत पर  पौड़ी के डीएम को फोन लगाया। पांडेय ने डीएम को निर्देश दिए कि न सिर्फ गोपीचंद बल्कि सड़क के मुआवजे से संबंधित और भी जितने मामले हैं, उनका त्वरित निस्तारण कराया जाए। यह सुनिश्चित हो कि ऐसे मामलों में लोगों को भटकना न पड़े। यदि कोई अधिकारी कार्य वक्त पर नहीं निबटा रहा अथवा लापरवाही बरत रहा है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाए। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी को हिदायत 

देहरादून के शिवपुरी कॉलोनी निवासी वृद्धा लाखी देवी ने शिकायत की कि उन्हें सालभर से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही। इस पर काबीना मंत्री पांडेय ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को फोन कर यह मामला तुरंत निस्तारित करने को कहा। साथ ही हिदायत दी कि पेंशन से संबंधित जो भी मामले पैंडिंग हैं, उनका तुरंत निदान करें। भविष्य में ऐसी समस्याएं जनता दरबार में न आएं। 

दो माह का वक्त दीजिए, चक्कर लगाने की जरूरत नहीं 

शिक्षा विभाग में ट्रांसफर, संबद्धता से जुड़ी कई शिकायतों पर काबीना मंत्री ने कहा कि विभाग में बेहतर पॉलिसी बनाने पर काम चल रहा है। यह ऐसी होगी कि किसी को कोई शिकायत का मौका नहीं मिलेगा। इसमें कम से कम दो माह का वक्त लगेगा। तब तक किसी को कहीं का कोई चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। 

सोनाली नदी पर बने पुल 

हरिद्वार जिले में लक्सर क्षेत्र के निवासियों ने सोनाली नदी पर पुल बनाने की मांग मंत्री के समक्ष रखी। काबीना मंत्री ने इस बारे में लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिए। 

डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे पांडेय 

जनता दरबार में शुक्रवार को काबीना मंत्री सतपाल महाराज का समस्याएं सुनने का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन महाराज राजधानी से बाहर थे। लिहाजा, अरविंद पांडेय ने समस्याएं सुनीं। शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के चलते जनता दरबार में अन्य दिनों की अपेक्षा कम लोग पहुंचे। यही नहीं, काबीना मंत्री पांडेय भी तय समय 10 बजे की बजाए डेढ़ घंटे विलंब से पहुंच पाए। 

यह भी पढ़ें: मंत्री प्रकाश पंत का सीएम को पत्र, स्टिंग प्रकरण में सीबीआइ जांच का अनुरोध

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार से उत्तराखंड को मिले ग्रीन बोनसः किशोर उपाध्याय

यह भी पढ़ें: सर्किल रेट पर कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम ने सीएम को लिखा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।