ब्रेक फेल होने पर पहाड़ से टकराई कार पलटी, एक ही परिवार के आठ लोग घायल
जौनसार के साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर मौका छानी के पास ढाल पर एक कार के ब्रेक फेल हो गए। इस पर कार पहाड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के आइ लोग घायल हो गए।
By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2016 03:00 PM (IST)
विकासनगर, [जेएनएन]: जौनसार के साहिया समाल्टा मोटर मार्ग पर मौका छानी के पास ढाल पर एक कार के ब्रेक फेल हो गए। इस पर कार पहाड़ से टकराकर पलट गई, जिसमें सवार एक ही परिवार के आइ लोग घायल हो गए।
कालसी ब्लाक के लोरली गांव निवासी एक ही परिवार के आठ लोग जितेंद्र राणा (42 वर्ष) पुत्र तुलाराम, विजय राणा (37 वर्ष) पुत्र तुलाराम, नीमो देवी (60 वर्ष) पत्नी तुलाराम, ममता (36 वर्ष) पत्नी जितेंद्र राणा, अमिता (26 वर्ष) पत्नी विजय राणा, जिया राणा (12 वर्ष) पुत्री जितेंद्र, शौर्य राणा ( 8 वर्ष) पुत्र जितेंद्र, बिहान (3 वर्ष) पुत्र विजय कार से गबेला मंदिर में देवदर्शन को जा रहे थे।
पढ़ें-देवप्रयाग में कार खाई में गिरी, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य की मौत
शार्ट कट रास्ते माक्टी होकर आ रहे परिवार की गाड़ी जब साहिया समाल्टा मार्ग पर मौका छानी के पास पहुंची कि रोड की ढलान पर कार के ब्रेक फेल हो गए। कार चला रहे जितेंद्र ने परिवार को बचाने के उद्देश्य से गाड़ी को पहाड़ साइड में टकरा दिया। इससे कार पलट गई और सभी को चोट आयी।
पढ़ें-देवप्रयाग में ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत ग्रामीणों ने निजी वाहन से सभी घायलों को सीएचसी साहिया भेजा। चिकित्सक डा. संजीव सिंह ने हाथ में फ्रेक्चर के चलते विजय राणा व कंधे में चोट के कारण जिया राणा को हायर सेंटर रेफर कर दिया। जबकि बाकी छह घायलों को उपचार के बाद छुटटी दे दी गयी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।