सीबीआइ जांच में जल्दबाजी से फ्लोर टेस्ट प्रभावित करने का हो रहा प्रयासः हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्टिंग प्रकरण की जांच में वह सीबीआइ को पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। साथ ही यह भी जोड़ा कि जिस तरह स्टिंग प्रकरण की जांच में जल्दबाजी की जा रही है, उससे फ्लोर टेस्ट को प्रभावित करने की आशंका बन रही है।
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि स्टिंग प्रकरण की जांच में वह सीबीआइ को पूर्ण रूप से सहयोग करेंगे। साथ ही यह भी जोड़ा कि जिस तरह स्टिंग प्रकरण की जांच में जल्दबाजी की जा रही है, उससे यह आशंका घर कर रही है कि कहीं फ्लोर टेस्ट को प्रभावित करने की स्थिति को नहीं बन रही है।
सीबीआइ की ओर से स्टिंग मामले में पूछताछ के लिए हरीश रावत को भेजे सम्मन पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत ने कहा कि देश में कई किस्म के स्टिंग हुए हैं और किसी भी मामले में इतनी तेजी से जांच की जल्दबाजी नहीं दिखाई गई, जितनी कि इस स्टिंग के मामले में केंद्र सरकार बरत रही है।
उन्होंने कहा कि फ्लोर टेस्ट को लेकर कोर्ट से जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, उसके बीच स्टिंग प्रकरण में सीबीआइ जांच की जल्दबाजी से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं फ्लोर टेस्ट को प्रभावित करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी तक आरोपों की सीबीआइ से कोई कापी नहीं मिली है और न ही सीडी उपलब्ध कराई गई है। यदि उन्हें यह उपलब्ध हो जाते हैं तो अधिक बेहतर तरीके से वह अपना पक्ष रख सकते हैं।
पढ़ें-लोकतंत्र की हत्या करने वाले के नाम से जाने जाएंगे मोदी: हरीश रावत