केंद्र सरकार का लक्ष्य विकास नहीं सत्ता कब्जाना है: कमलनाथ
कल एक शादी समारोह में मसूरी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों का मकसद उत्तराखंड में सत्ता हासिल करना है। प्रदेश के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है।
मसूरी: कल एक शादी समारोह में मसूरी पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों का मकसद उत्तराखंड में सत्ता हासिल करना है। प्रदेश के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। कहा कि उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाकर केंद्र ने सत्ता का दुरुपयोग किया है।
कमलनाथ डीएलएफ के कर्ताधर्ता केपी सिंह की पोती एवं बिड़ला घराने की शोभना भरतिया के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने मसूरी पहुंचे। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कैंपटी हेलीपैड पर पत्रकारों से भी बात की। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन पर सुप्रीप कोर्ट के स्टे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा विश्वास है और उसका फैसला प्रजातंत्र के हित में ही होगा। उससे प्रजातंत्र की नींव नहीं हिलेगी।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज देश में अनेकों समस्याएं हैं। देश सूखे की गंभीर समस्या से जूझ रहा है, लेकिन इस ओर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं। उसका ध्यान तो सिर्फ और सिर्फ सत्ता कब्जाने पर ही है। इसके बाद कमलनाथ कैंपटी हेलीपैड से सीधे जेडब्ल्यू मैरिएट होटल चले गए। जहां से शाम को वह केपी सिंह के आवास डीएलफ के लिंडेल एस्टेट पहुंचे।
पढ़ें- चीन के सरप्लस संकट से भारत भी अछूता नहीं : अरुण जेटली, पढ़ें...