सीएम ने नाबार्ड से विकास में मांगा सहयोग
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक डीएन मगर से कृषि, उद्यान, लोक निर्माण के साथ ही तराई बीज विकास निगम को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपेक्षा है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नाबार्ड से राज्य के विकास में वित्तीय सहयोग की अपेक्षा की।
बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री से नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक डीएन मगर ने भेंट कर आगामी 12 जुलाई को नाबार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध भी किया।
मुख्यमंत्री ने उनका आमंत्रण स्वीकार करते हुए नाबार्ड से कृषि, उद्यान, लोक निर्माण के साथ ही तराई बीज विकास निगम को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने की अपेक्षा की।
पढ़ें: अंबिका सोनी बोली, उत्तराखंड के साथ हो रहा सौतेला व्यवहार
नाबार्ड के मुख्य प्रबंधक ने मुख्यमंत्री को बताया कि नाबार्ड कृषि, उद्यान, पेयजल के साथ ही लोक निर्माण विभाग को भी वित्तीय सहयोग दे रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे राज्य के विकास में सहयोग के लिए तत्पर हैं।