उत्तराखंड में मौसम साफ, बदरीनाथ और केदारनाथ यात्रा बाधित
रविवार को उत्तराखंड का मौसम साफ है, लेकिन केदारनाथ, बदरीनाथ व हेमकुंड की यात्रा फिलहाल स्थगित है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व हुनमानचट्टी के पास बाधित है। कुछ यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के दर्शन किए।
देहरादून। रविवार को उत्तराखंड का मौसम साफ है, लेकिन केदारनाथ, बदरीनाथ व हेमकुंड की यात्रा फिलहाल स्थगित है। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ व हुनमानचट्टी के पास बाधित है। कुछ यात्रियों ने हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के दर्शन किए। वहीं, शनिवार देर शाम कई तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ जाने की मांग को लेकर सोनप्रयाग में धरना दिया, जो देर रात को समाप्त हो गया। हेमकुंड में फंसे यात्रियों को हेलीकॉप्टर से जोशीमठ लाने का क्रम रविवार को भी जारी है।
गुरुवार को हुई बारिश से चमोली में बदरीनाथ हाईवे मलबा आने से कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया था। लामबगड़, हनुमानचट्टी, हाथी पहाड़ आदि स्थानों पर मार्ग से मलबा हटाने के लिए बीआरओ के जवान जुटे हुए हैं। हेंमकुंड साहिब यात्रा के पड़ाव घांघरिया में इस समय कई यात्री हैं, जिन्हें हेलीकॉप्टर से निकालने का काम जारी है। सुरक्षा की दृष्टि से केदारनाथ यात्रा फिलहाल 30 जून तक स्थगित है। केदारनाथ गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग तक ही खुला है। सोनप्रयाग से करीब चार सौ मीटर आगे पुल ध्वस्त है। साथ ही मुनकटिया के पास सड़क भी क्षतिग्रस्त है। ऐसे में सोनप्रयाग से आगे यात्रियों को जाने नहीं दिया जा रहा है।
पढ़ें- आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी तैनात