Move to Jagran APP

सीएम हरीश रावत ने बागी विधायकों पर बोला हमला

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लंढौरा प्रकरण पर कहा कि प्रदेश में सौहार्द के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बागी विधायकों पर राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का आरोप लगाया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 07:30 AM (IST)
Hero Image

देहरादून (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लंढौरा प्रकरण पर कहा कि प्रदेश में सौहार्द के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बागी विधायकों पर निशाना साधा और कहा कि वे राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

पढ़ें-बदले की भावना से काम कर रहे मुख्यमंत्री: हरक
उन्होंने कहा कि हरिद्वार में पूरी तरह से शांति है। साथ ही उन्होंने इसके लिए वहां की जनता का आभार भी व्यक्त किया। कांग्रेस के बागियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दलबदलू अपनी खोई प्रतिष्ठा पाने के लिए माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें-कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड बनाएगी भाजपा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट
उन्होंने कहा कि 18 मार्च से लेकर बाद के सभी घटनाक्रमों की जांच होनी चाहिए। इसमें पर्दे के पीछे बीजेपी के कई नेता जुटे रहे, ऐसे में उनकी भी जांच जरूरी हैं। इस दौरान कितनी फ्लाइटें आई और कौन-कौन आए, उन्होंने क्या-क्या किया, ये सब बिंदु जांच में शामिल होने चाहिए।

पढ़ें-उत्तराखंडः फिलहाल कम होती नजर नहीं आ रही सरकार की मुश्किलें
उन्होंने कहा कि सीबीआइ के समक्ष पेशी के दौरान भी उन्होंने सीबीआइ से आग्रह किया कि दलबदल के मामले में सभी पात्रों की जांच होनी चाहिए। साथ ही तथाकथित सीडी में उजागर होने वाले नाम, षड़यंत्र में शामिल सभी लोगों भी जांच की जाए।

पढ़ें-उत्तराखंडः मुख्यमंत्री की हवाई यात्रा पर भाजपा का हमला
उन्होंने कहा कि हार्स ट्रेडिंग में किसको फायदा पहुंचा उसकी जांच भी जरूरी है। क्योंकि बीजेपी को 10 सदस्यों का फायदा पहुंचा। दलबदलुओं ने बीजेपी का दामन थामा तो उनकी जांच क्यों नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि हमने सीबीआई को कई अहम सबूत भी सौंपे हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बयान पर सीएम ने कहा कि अभी प्रतीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड को एक नजरिये से देखना जरूरी है। इसे गढ़वाल और कुमाऊं के रूप में देखना ठीक नहीं है।

पढ़ें- उत्तराखंडः दस जनपथ ने टाला सरकार का संकट
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा केंद्र हठधर्मिता छोड़े और प्रदेश सरकार के बजट मंजूरी दे। फ्लोर टेस्ट के नतीजे के बाद केंद्र को राज्य के हित में बजट को पास मान लेना चाहिए। मेरी लड़ाई उत्तराखंड में एक साल के विकास शून्यता को समाप्त करने की है। बिना नाम लिए सांसदों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि कान भरकर वे बजट रुकवा रहे हैं, ये ठीक नहीं।
पढ़ें-उत्तराखंडः हरीश रावत और शीर्ष नेताओं पर बरसे किशोर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।