एक और अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान, भर्ती केंद्र स्थापना की दरकार
राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से एक अतिरिक्त अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान, अर्द्ध-सैनिक भर्ती केंद्र की स्थापना करने की मांग की।
देहरदून, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एक अतिरिक्त अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान और अर्द्ध-सैनिक भर्ती केंद्र की स्थापना करने के लिए आग्रह किया।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के दौरान सीएम ने कहा कि उत्तराखंड सैनिक बाहुल्य राज्य है। यहां के वीर जवान देश की सीमाओं पर देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनका कहना है कि यहां की युवा पीढ़ी का मुख्य लक्ष्य देश की सेवा करना है। इसलिए अगर प्रदेश में एक अतिरिक्त अर्द्ध-सैनिक प्रशिक्षण संस्थान और अर्द्ध-सैनिक भर्ती केंद्र की स्थापना होती है तो युवाओं को सेना-अर्द्ध सेना बलों से जुड़ने के ज्यादा मौके मिलेंगे।
वहीं सीएम ने बोर्डर एरिया डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट की धनराशि को दुगना किए जाने पर केंद्रीयय गृहमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे सीमांत क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी और पलायन की समस्या से निजात पाने में भी मदद मिलेगी। इसके साथ ही सीएम ने उत्तराखंड राज्य के लंबित पड़ी योजनाओं के बारे में भी केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया। जिसपर राजनाथ सिंह ने सीएम को सभी प्रकरणों में जल्द ही उचित कार्रवार्इ करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: नियुक्तियों पर रोक हटाने को हरीश ने सीएम को लिखा पत्र