उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन लोगों ने कराया नामांकन
उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशी ने नामांकन कराया। कांग्रेस से प्रदीप टम्टा ने, जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल ने नामांकन कराया।
By sunil negiEdited By: Updated: Tue, 31 May 2016 04:16 PM (IST)
देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सीट के लिए तीन प्रत्याशी ने आज नामांकन कराया। कांग्रेस से प्रदीप टम्टा ने, जबकि दो निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल ने नामांकन कराया। प्रदीप टम्टा के नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक समेत कई मंत्री व विधायक मौजूद रहे। वहीं, पीडीएफ के विधायक भी नामांकन के दौरान उपस्थित रहे। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी गीता ठाकुर और अनिल गोयल दोनों भाजपा के नेता हैं।
पढ़ें- उत्तराखंडः दस जनपथ ने टाला सरकार का संकटगौरतलब है कि राज्यसभा की एक सीट के चुनाव को लेकर उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार के समक्ष आया संकट दस जनपथ के हस्तक्षेप के बाद टल गया। अल्मोड़ा के पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा को प्रत्याशी बनाए जाने से खफा वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की बीते रोज नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से लगभग बीस मिनट बात हुई। इसके बाद आर्य के तेवर नरम पड़ते दिखाई दिए।
पढ़ें-उत्तराखंड के सीएम की हवाई यात्रा का किराया तीन करोड़ 61 लाख
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।