राहुल की गेंदबाजी के दम पर देहरादून की टीम फाइनल में पहुंची
देहरादून की टीम ने राज्यस्तरीय विद्यालयी अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत में दून के राहुल की सटीक गेंदबाजी का योगदान रहा।
देहरादून, [जेएनएन]: राहुल की सटीक गेंदबाजी की बदौलत देहरादून की टीम ने राज्यस्तरीय विद्यालयी अंडर-19 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में तीन मैच खेले गए। पहला मैच अल्मोड़ा और देहरादून के बीच हुआ। अल्मोड़ा की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 15 ओवर में पांच विकेट खोकर 97 रन बनाए। अमर ने 37, चंचल ने 17 रनों का योगदान दिया।
जवाब में देहरादून ने मात्र तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। शिवम ने 40, अविनाश ने 23 रन की पारी खेली। दूसरा मैच हरिद्वार और नैनीताल के मध्य खेला गया। पहले खेलने उतरी नैनीताल की टीम ने 71 रन बनाए। जवाब में हरिद्वार की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल किया। अदनान ने 20, शुभम ने 16 रनों का योगदान दिया।
पहला सेमीफाइनल मैच टिहरी और देहरादून के बीच हुआ। देहरादून ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में चार विकेट खोकर 118 रन बनाए। शिवम ने सर्वाधिक 55 रनों की निजी पारी खेली। जवाब में टिहरी की टीम नौ विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी और 47 रनों से मैच हार गई। देहरादून की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए राहुल ने तीन ओवर में कुल नौ रन देकर पांच विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज के अनिल का इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन
यह भी पढ़ें: एसजीआरआर और कोटद्वार पीजी कॉलेज क्रिकेट के अंतिम चार में
यह भी पढ़ें: हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची