Move to Jagran APP

अर्द्धकुंभ में गंगा स्नान को ऋषिकेश पहुंची देव डोलियां

अर्द्धकुंभ में गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड के सुदूर आंचलो में विद्यमान देवी-देवताओं की डोलिया ऋषिकेश पहुंची है। त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के बाद नगर में देव डोलीयों की शोभायात्रा निकाली गई।

By sunil negiEdited By: Updated: Thu, 21 Apr 2016 07:51 PM (IST)
Hero Image

ऋषिकेश (देहरादून)। अर्द्धकुंभ में गंगा स्नान के लिए उत्तराखंड के सुदूर आंचलो में विद्यमान देवी-देवताओं की डोलिया ऋषिकेश पहुंची है। आज त्रिवेणी घाट पर गंगा स्नान के बाद नगर में देव डोलियों की शोभायात्रा निकाली गई। भगवान बदरीविशाल के ध्वज के साथ नगर की हृदयस्थली त्रिवेणी घाट से आरंभ हुई देव डोलियों की झांकी का नजारा देखने लायक था।
भगवान बदरीविशाल के ध्वज के पीछे सेम नागराज की डोली और फिर चार वेद व 18 पुराणों की अगुआई में सैकड़ों की संख्या में भक्त श्रद्धालु देवी देवताओं के नेजा, निशान, ध्वज व डोलियों के साथ नाचते झूमते आगे बढ़े। नगर क्षेत्र में देव डोलियों के दर्शन व स्वागत के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। पहाड़ के पारंपरिक वाद्य ढोल, दमाऊ, शंख, घड़ियाल आदि के साथ शोभायात्रा का नजारा अद्भुत था।

त्रिवेणी घाट से शुरू हुई शोभायात्रा ग्राम देवता श्री भरत मंदिर की परिक्रमा के बाद हरिद्वार मार्ग, देहरादून मार्ग, रेलवे मार्ग, आंबेडकर चौक, तिलक मार्ग, नगरपालिका, हरिद्वार रोड होते हुए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज पहुंची।
यहां से शोभायात्रा कल यानी 22 अप्रैल को क्षेत्र पूर्णिमा को हरिद्वार में होने वाले गंगा स्नान के लिए रवाना हुई। इस बीच गंगा महासभा सहित नगर की विभिन्न संस्थाओं ने नगर क्षेत्र में देव डोलियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
इस दौरान देवभूमि विरसतीय शोभायात्रा समिति के संरक्षक विद्यादुत्त रतूड़ी, पूर्व काबीना मंत्री हमोहन सिंह रावत गांववासी, वंशीधर पोखरियाल, पीतांबर दत्त पैन्यूली, संजय शास्त्री, विधायक प्रेम चंद अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा, राजपाल खारोल, सरोज डिमरी, अनीता महंगाई आदि उपस्थित थे।
पढ़ें:-शंकराचार्य जो भी कहते हैं वो सत्य है: कुमार स्वामी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।