महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़, जलाभिषेक कर चढ़ाए बेल पत्र
फाल्गुनी महाशिवरात्रि पर संपूर्ण उत्तराखंड के शिवालयों में जलाभिषेक को भोले भक्तों का तांता लगा रहा। बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे। अलसुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई।
देहरादून। फाल्गुनी महाशिवरात्रि पर संपूर्ण उत्तराखंड के शिवालयों में जलाभिषेक को भोले भक्तों का तांता लगा रहा। बम-बम भोले के जयकारे लगते रहे। अलसुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गई। टपकेश्वर, पृथ्वीनाथ, दक्ष प्रजापति मंदिर, बिल्केश्वर मंदिर, नीलेश्वेर महादेव मंदिर और नीलकंठ आदि मंदिरों में जलाभिषेक को खासी भीड़ दिखी। व्यवस्था बनाने में पुलिसकर्मियों को खासा मशक्कत करनी पड़ी। दिनभर शिवालयों में जलाभिषेक का सिलसिला जारी रहेगा।
महाशिवरात्रि को लेकर द्रोणनगरी, तीर्थनगरी और धर्मनगरी सहित संपूर्ण उत्तराखंड के शिवालयों में दो दिन पूर्व ही सज गये थे। महाशिवरात्रि पर हरिद्वार स्थित आशुतोष की ससुराल कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर, तिलभांडेश्वर मंदिर, दरिद्रभंज, दुखभंजन, हरिहर आश्रम स्थित पारे का शिवलिंग, बिल्केश्वर मंदिर समेत धर्मनगरी के दर्जनों मठ-मंदिरों में सुबह से ही गंगा जल चढ़ाने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर को बेल पत्र, फल, फूल, पंचामृत सहित अन्य वस्तुएं चढ़ाई। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से कड़े इंतजाम किये गए हैं।
पढ़ें:-महाशिवरात्रि पर्व व अर्द्धकुंभ के पांचवे स्नान पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी