पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में गूंजे भोले के जयकारे
सावन के सोमवार पर पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सावन मास में नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की संख्या 38 लाख से अधिक हो गई है।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: सावन के सोमवार पर पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सावन मास में नीलकंठ मंदिर में जलाभिषेक करने वालों की संख्या 38 लाख से अधिक हो गई है। साथ ही तीर्थनगरी ऋषिकेश के अन्य शिवालय में भी सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही।
नीलकंठ महादेव मंदिर में अचानक श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से रास्ते में जाम के हालात पैदा हो गए। झूला फूलों पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ नजर आई।
पढ़ें-सावन के सोमवार को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
वीरभद्र महादेव, चंद्रेश्वर और सोमेश्वर महादेव में भी सोमवार की तड़के श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। नीलकंठ क्षेत्र में आस-पास जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। नीलकंठ में रात 12:00 बजे सोमवार लगते ही जलाभिषेक के लिए इंतजार करने वाले लोगों ने जलाभिषेक शुरू कर दिया था। यह क्रम जारी है।
पढ़ें:-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...
पढ़ें-केदारनाथ आपदाः कदम तो बढ़े, मगर आहिस्ता-आहिस्ता
पढ़ें-बाबा केदार के दर्शन को आने वाले यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, ये हुई व्यवस्था...
पढ़ें:-आपदा के तीन साल बाद बदरी-केदार से लेकर गंगोत्री-यमुनोत्री तक खुशी की बयार