हाथियों से आतंक से परेशान ग्रामीण वन विभाग कार्यालय धमके
नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पट्टी दोगी के गांवों में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
ऋषिकेश, [जेएनएन]: नरेंद्रनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पट्टी दोगी के गांवों में हाथियों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों के मुताबिक पट्टी दोगी के नाही काटल व आस-पास इलाके में हाथियों ने उत्पात मचाया हुआ है। हाथी गांव की तरफ रुख कर रहे हैं। ग्रामीणों की फसल को भी हाथियों से नुकसान पहुंच रहा है।
पढ़ें-खेत में काम कर रहे थे ग्रामीण, तभी आ धमका हाथियों का झुंड
ग्रामीणों ने डीएफओ नरेंद्र नगर के मुनिकीरेती स्थित कार्यालय में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर उन्होंने डीएफओ सुशांत पटनायक से क्षेत्र में सुरक्षा दीवार बनाने, सशस्त्र वन कर्मियों की टीम तैनात करने की मांग की।
पढ़ें-शाम ढलते ही इस मंदिर का रास्ता हो जाता है खतरनाक, जानने को क्लिक करें...
डीएफओ ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के रेंजर स्थिति का जायजा लेंगे और सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सरदार सिंह पुंडीर, जगदीश कुलियाल, भगवान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि शामिल थे।
पढ़ें: रामनगर के टेड़ा गांव में दिखे बाघ की जंगल में मौत