फेसबुक फ्रेंड ने शिक्षिका को दिया धोखा, वह हो गई बर्बाद...
राजधानी दून की एक शिक्षिका को कुछ दिन पहले फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उसने एक्सेप्ट कर ली। फिर दोनों ने नंबर एक्सजेंज किए और चैटिंग करने लगे। अब शिक्षिका पछता रही है।
देहरादून, [जेएनएन]: सबसे पहले उसने दून की शिक्षिका से फेसबुक पर दोस्ती की। फिर फोन नंबर लेकर व्हाट्सएप से चैटिंग करना शुरू किया। धीरे-धीरे जब वह उसकी बातों में फंस गई। उसने आखिरी दांव चल दिया और शिक्षिका के साथ ऐसा किया जिसकी उम्मीद तक नहीं थी।
मामला देहरादून जनपद के प्रेमनगर इलाके का है। यहां बड़ोवाला में रहने वाली मिर्जा गोपाल कृष्णन ने स्थानीय पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि कुछ महीने पहले सुभाजित घोष नाम के एक युवक की उनके फेसबुक एकाउंट पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। सुभाजित के मित्रों की सूची में उनके द्वारा पढ़ाए गए कई छात्र शामिल थे, इसलिए उन्होंने मित्र बनने का आग्रह स्वीकार कर लिया।
पढ़ें: चोरी करके भागा एक दोस्त, दूसरे ने साल भर मजदूरी करके चुकाया कर्ज
फिर व्हाट्सएप पर होने लगी बात
इस दौरान फोन नंबर का भी आदान-प्रदान हुआ, जिसके बाद व्हाट्सएप पर चैटिंग भी होने लगी। बीते नौ अगस्त को सुभाजित ने फोन पर कहा कि वह इस समय लंदन में है और अपनी बेटी को देहरादून में पढ़ाना चाहता है। वह उसकी बेटी का किसी अच्छे स्कूल में दाखिला करा दें।
पढ़ें: एटीएम से छेड़छाड़ व बीस हजार की नकदी गायब करने के दो आरोपी धरे
सुभाजित ने मिर्जा गोपाल कृष्णन का विश्वास जीतने के लिए किसी लड़की से उनकी बात भी कराई। इस दौरान उसने कहा कि वह कुछ सामान और विदेशी मुद्रा पार्सल के जरिए भेज रहा है, जो उनके देहरादून के पते पर मिल जाएगा। मगर दूसरे दिन उसने फोन कर कहा कि पार्सल अभी दिल्ली पहुंचा है, जिसकी कस्टम ड्यूटी उसे देनी है। चूंकि तकनीकी कारणों से वह कस्टम ड्यूटी नहीं चुका पा रहा है, लिहाजा अभी वह उक्त राशि का भुगतान कर दें, बाद में वह उन्हें यह रकम लौटा देगा।
पढ़ें-बिजली मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे बदमाश, महिला को लूटा
इसके लिए उसने भारतीय स्टेट बैंक का एक खाता नंबर भी दिया। मिर्जा गोपाल कृष्णन का कहना था कि सुभाजित नाम के इस युवक ने उनसे जिस तरह बातें की, उसने जरा भी शक नहीं हुआ, लिहाजा उन्होंने तीन अलग-अलग किश्तों में उसके द्वारा दिए गए बैंक खाते में 81 हजार रुपये जमा करा दिए।
इसके बाद सुभाजित का फोन आना बंद हो गया। इस बीच फेसबुक अकाउंट से भी वह बाहर हो गया। एसओ प्रेमनगर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि युवक के फोन नंबर और बैंक एकाउंट के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। ठगी करने वाले युवक का असली नाम सुभाजित ही है और वह लंदन में रहता है, इस बात की तस्दीक कराई जा रही है। उसके फेसबुक अकाउंट में शामिल लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है।
पढ़ें: दस का नोट थमाकर बच्ची को खेत में ले गया दरिंदा, कैसे बची जानिए