Move to Jagran APP

राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल की आग हुई बेकाबू, वन मकहमा लाचार

राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में भड़की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कोडिया किमसार मोटर मार्ग से सटे जंगल में लगी आग से लोग भी दहशत में हैं।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 30 Apr 2016 02:39 PM (IST)
Hero Image

ऋषिकेश। राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में भड़की आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कोडिया किमसार मोटर मार्ग से सटे जंगल में लगी आग से लोग भी दहशत में हैं।
पौड़ी जनपद के यमकेश्वर प्रखंड के गंगा भोगपुर मल्ला गांव के उपरी क्षेत्र दोपहर से आग लगी हुई है। अब तक आग बुझाने के लिए वन विभाग का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ये स्थिति तब है जबकि राजाजी पार्क के वार्डन अजय शर्मा कुनाव गांव के विभागीय अतिथि गृह में मौजूद हैं। आग गांव तक न पहुंचे इसके लिए ग्रामीणों ने अपने स्तर से सुरक्षा के उपाय शुरू कर दिए हैं।
पढ़ें-उत्तराखंड में जंगल की आग बेकाबू, रुद्रप्रयाग में बुलाई सेना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।