Move to Jagran APP

जालसाज ने बैंक अधिकारी बन खाते से एक हजार उड़ाए

जालसाज द्वारा खाते से रुपये निकालने का मामला सामने आया है। जालसाज ने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए खाता नंबर और पासवर्ड पूछ लिया। इसके बाद खाते से रकम गायब हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 31 Aug 2017 08:59 PM (IST)
Hero Image
जालसाज ने बैंक अधिकारी बन खाते से एक हजार उड़ाए
देहरादून, [जेएनएन]: एक जालसाज ने प्रेमनगर निवासी युवक के खाते से एक हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ि‍त ने इस मामले में पुलिस ने शिकायत की है। 

जानकारी के मुताबिक, विंग नंबर चार प्रेमनगर निवासी विकास क्षेत्री एक डेयरी में काम करते हैं। उन्होंने हाल ही में पीएनबी में खाता खुलवाया था। बीते दिनों उन्होंने एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया। बुधवार सुबह उनके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएनबी का अधिकारी बताया और कहा कि एटीएम कार्ड चालू करने के लिए उन्हें खाता नंबर बताना होगा।

विकास झांसे में आ गए और खाता नंबर बता दिया। इसके कुछ देर बाद उनके फोन पर एक मैसेज आया। जिससे पता चला कि उनके खाते से एक हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 यह भी पढ़ें: इन साइबर ठगों के कारनामों को जानकर हैरान हो जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: दून में साइबर ठगी के तीनों आरोपी मुंबई से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: बैंक में रुपये जमा कराने के नाम पर 17 हजार का चूना 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।