Move to Jagran APP

'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का शुभारंभ, सभी जिलों में घूमेगा स्वच्छता रथ

राज्यपाल केके पॉल और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके तहत दो रथों को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के लिए रवाना किया गया।

By raksha.panthariEdited By: Updated: Fri, 15 Sep 2017 08:39 PM (IST)
Hero Image
'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का शुभारंभ, सभी जिलों में घूमेगा स्वच्छता रथ

देहरादून, [जेएनएन]: राजधानी देहरादून में राज्यपाल डॉ. केक पॉल और सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने 'स्वच्छता ही सेवा' के व्यापक प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता के लिए गढ़वाल-कुमांऊ के लिए एक-एक स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस अवसर पर राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने कहा कि जन और देश हित में दो अक्टूबर 2014 को सभी से स्वच्छता की शपथ ली गई। उसके बाद समय-समय पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा देने की आवश्यकता है। जिससे स्वच्छता मिशन के लक्ष्य में किसी भी तरह की समस्या ना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में विश्वविद्यालयों ने स्वच्छता अभियान पर अच्छा कार्य किया है। गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय ने स्वच्छता के मामले में देश के सभी विश्वविद्यालयों में से प्रथम स्थान हासिल किया है। 

वहीं उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता पखवाड़े में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा दिवस, 25 सितंबर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के अवसर पर सर्वत्र स्वच्छता दिवस और दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। 

वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत मिशन और नए भारत के लक्ष्य को हम सबको गंभीरता से लेना होगा। सभी मोहल्लों और गांवों से एंबेसेडर बनकर इस अभियान को आगे बढ़ाना होगा। 

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने करोड़ों की योजनाओं का किया शिलान्यास

यह भी पढ़ें: अमित शाह की क्लास को भाजपा का रिपोर्ट कार्ड तैयार

यह भी पढ़ें: एक क्लिक पर मिलेगा भाजपा का अतीत और वर्तमान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।