Move to Jagran APP

योग दिवस की सफलता के लिए राज्‍यपाल ने सीएम को लिखा खत

राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के संदर्भ में पत्र लिखा है।

By sunil negiEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2016 07:38 PM (IST)

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता के लिए योजनाबद्ध रूप से समुचित तैयारियां करने के संदर्भ में पत्र लिखा है। आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भेजे गये पत्र के संदर्भ में राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से योग दिवस की तैयारियों के लिए एक बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया।

पढ़ें:-गंगोत्री स्थित सूर्यकुंड में दिया था भगीरथ ने सूर्य को अर्घ्य

उल्लेखनीय है कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत सरकार द्वारा 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी संदर्भ में राज्यपाल को एक पत्र भेजा था। राज्यपाल को भेजे गये पत्र में प्रधानमंत्री ने लिखा था कि योग जीवन का अभिन्न अंग है, इसलिए इसकी तैयारियों में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

पढ़ें-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें.


प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा कि इस वर्ष ऐसा ही आयोजन चंडीगढ़ में किया जायेगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गो की सक्रियता विशेष रूप से युवाओं की प्रतिभागिता पर बल दिया।

पढ़ें:-हिमालय को सर्वोच्च श्रृंखला बनने में लगे 70 साल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।