शाह के दौरे को लेकर सरकार और संगठन के छूट रहे पसीने
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा संगठन और सरकार दोनों के पसीने छूट रहे हैं। इसकी तैयारी को लेकर दोनों ही मुस्तैदी से जुटे हैं।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के 19 सितंबर से दो दिवसीय देहरादून दौरे ने अंदरखाने सरकार से लेकर संगठन की पेशानी में बल डाले हुए हैं। यही कारण है कि शाह के कार्यक्रमों को भी तब सार्वजनिक किया गया, जब तक कि दिल्ली से इसे हरी झंडी मिल गई।
अमित शाह के दौरे को लेकर न सिर्फ कार्यक्रमों के निर्धारण बल्कि सरकार और संगठन दोनों ही पूरी एहतियात बरत रहे हैं। कोशिश इस बात की है कि कार्यक्रमों के आयोजन में कहीं कोई कमी बेशी न रहे और न कार्यकर्ताओं के बीच से ऐसी कोई बात निकलकर जाए, जिससे गलत संदेश जाए। कुल मिलाकर, यह दर्शाने का पूरा प्रयास रहेगा कि राज्य के विकास के लिए सरकार और संगठन दोनों पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं।
प्रचंड बहुमत से प्रदेश में सत्तासीन भाजपा में हाल के दिनों में मंत्रियों के समर्थकों के बीच हुई तनातनी और एक विधायक व डीएम के मध्य उपजे विवाद से अच्छा संदेश नहीं गया।
हालांकि, पार्टी नेतृत्व का दावा है कि ये सभी मामले निबटा दिए गए हैं और कहीं भी असंतोष जैसी कोई बात नहीं है। बावजूद इसके कार्यकर्ताओं के मन में रही कसक कहीं शाह के दौरान बाहर निकल आई तो...। इससे भी सरकार और संगठन में अंदरखाने बेचैनी है।
ये बात अलग है कि दोनों ही इससे इनकार कर रहे, लेकिन सूरतेहाल बताता है कि कहीं न कहीं यह मसला परेशानी की वजह भी है। पार्टी से छन-छनकर आ रही बातों पर गौर करें तो सभी पार्टीजनों को निर्देश दिए गए हैं कि शाह के दौरे के दौरान कोई ऐसी बात न आए, जिससे गलत संदेश जाए।
यही नहीं, कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान कहीं कोई खामी न रहने पाए, इस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है। जिन लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उन्हें निर्देश दिए जा चुके हैं कि जो भी कमियां हों वे पहले ही दूर कर ली जाएं।
इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि सर्वे आफ इंडिया के स्टेडियम में होने वाले सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने खुद प्रदेश अध्यक्ष गए। इसके साथ ही जिन पदाधिकारियों के पास जिम्मेदारियां वे भी दिनभर जुटे रहे। और तो और शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में तैयारी बैठकों का दौर चलता रहा।
3500 कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद
भाजपा अध्यक्ष अपने व्यस्ततम कार्यक्रम के बीच 20 सितंबर को हाथीबड़कला स्थित सर्वे आफ इंडिया के स्टेडियम में जिला पदाधिकारियों, मोर्चा व मंडल इकाइयों के अध्यक्ष-महामंत्रियों और प्रकोष्ठों के संयोजकों के साथ ही प्रांतीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता भाग लेंगे।
इनकी संख्या 3500 से अधिक होगी। सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सीधे कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इस आयोजन के लिए स्टेडियम में तैयारियां चल रही हैं। शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने अन्य पार्टी नेताओं के साथ तैयारियों का जायजा लिया और निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: दून में 19 से अमित शाह का 38 घंटे का प्रवास, कई कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में शाह का कार्यक्रम फाइनल, मंजूरी को दिल्ली भेजा
यह भी पढ़ें: देहरादून के मोतीराम होंगे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मेजबान