ग्रेट खली उत्तराखंड में विदेशी पहलवानों से करेंगे दो-दो हाथ
आज दून में एक कार्यक्रम में पहुंचे ग्रेट खली ने कहा कि फरवरी में उनके स्तर से दून और हल्द्वानी में सीडब्लयूई रेसलिंग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न देशों के पहलवान भाग लेंगे।
देहरादून। पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ग्रेट खली उत्तराखंड में विदेशी पहलवानों के साथ दो-दो हाथ करेंगे। इसके लिए देहरादून और हल्द्वानी में सीडब्लयूई चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
आज देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे ग्रेट खली ने खुद ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी में 24 और देहरादून में 28 फरवरी को फाइट होगी। इसमें 14 इंटरनेशनल फाइटर्स के साथ चार महिला फाइटर्स भी प्रतिभाग करेंगी। खाली ने सभी विदेशी पहलावानों को खुली चुनौती दी है। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खली का स्वागत किया और उन्हें बेल्ट पहनाई। कहा कि खली ने देश का नाम पूरे विश्व में राशन किया है। कहा कि उनसे यहां के पहलवानों को प्रेरणा मिलती है।
पढ़ें- शादी के लिए इस वर्ष रहेगा शुभ लग्न का अभाव, कब हैं शुभ मुहूर्त पढ़ें...