उपनल हड़तालियों से बोले हरक, मुझे डर था कहीं सीएम आपको हटा न दें
हरक सिंह रावत ने सीएम पर आरोप लगाया कि वे बदले की भावना से काम कर रहे हैं। लेकिन, विनियमितीकरण न होने तक भाजपा उनके साथ रहेगी।
देहरादून, [जेएनएन]: 'मैं बहुत पहले आपके आंदोलन में आना चाहता था, लेकिन मुझे डर था कि मैं आ गया तो कहीं मुख्यमंत्री आप लोगों को हटा न दें। लेकिन, आंदोलन के नौ दिन बाद भी आप लोगों की मांग पूरी न होने पर मुझसे रहा नहीं गया और अब मैं भी आप लोगों के साथ आंदोलन में शामिल होने आया हूं'। उपनल कर्मचारी महासंघ की ओर से जारी क्रमिक अनशन में पहुंचे पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत कुछ इस अंदाज में प्रदर्शनकारियों से रूबरू हुए।
आज परेड ग्राउंड पर क्रमिक अनशन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने उपनल कर्मियों पर लाठीचार्ज कर अन्याय किया है। आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री बदले की भावना से काम कर रहे हैं। लेकिन, विनियमितीकरण न होने तक भाजपा उनके साथ रहेगी।
पढ़ें: जच्चा-बच्चा की मौत पर उठे सवाल, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग तेज
इससे पहले उत्तराखंड क्रांति दल के जिलाध्यक्ष डीके पाल व महानगर अध्यक्ष विरेंद्र बिष्ट भी धरना स्थल पहुंचे। आज क्रमिक अनशन के दूसरे दिन मनोज बिष्ट, मथुरा प्रसाद, जसपाल सिंह भंडारी, हुकुम सिंह रावत, चंद्रलाल, राशि, दीपा कंसल, लक्ष्मी रावत, विद्या रावत, सरस्वती कांडपाल धरने पर बैठे।
पढ़ें:-उत्तराखंड: भंडारी पर रार, घर वापसी से कांग्रेस का इन्कार
प्रदर्शन के दौरान अनिल गैरोला, प्रमोद नवानी, अमित लाल, चिंतामणि, राजपाल, अनिता, पुष्पा, ज्योति, कुशाग्र जोशी, कैलाश चंद, महेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
पढ़ें-2017 के चुनाव में पार्टी का नेतृत्व संभालने को तैयार खंडू़ड़ी