Move to Jagran APP

नियुक्तियों पर रोक हटाने को हरीश ने सीएम को लिखा पत्र

पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड में नियुक्तियों पर रोक लगाने को युवाओं के साथ अन्याय बताया। उन्होंने सीएम को पत्र लिखकर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने को कहा।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 28 Sep 2017 09:54 PM (IST)
Hero Image
नियुक्तियों पर रोक हटाने को हरीश ने सीएम को लिखा पत्र

देहरादून, [जेएनएन]: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सीएम त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर रिक्त पदों पर नियुक्तियां करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नियुक्तियों पर रोक लगाना युवाओं के साथ अन्याय बताया। 

सीएम को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि सरकार के हजारों रिक्त पदों को फ्रीज करना और नियुक्तियों पर रोक लगाने का निर्णय युवाओं के लिए आत्मघाती है। इस कदम को सरकार को वापस लेना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि डबल-ट्रिपल इंजन के होते हुए भी बेरोजगारों को नियुक्तियों से वंचित करना राज्य के युवाओं के साथ अन्याय है। विभिन्न विभागों में हजारों पद रिक्त चल रहे हैं। लोक सेवा आयोग, अधिनस्थ सेवा चयन आयोग जहां अभियाचन की कार्यवाही को आगे बड़ा रहे हों और कई विभाग अपने स्तर पर भी नियुक्तियों को करने की प्रकिया में लगे हों।  ऐसे में अचानक पदों को रिक्त करना एक आत्मघाती कदम होगा। 

उन्होंने कहा कि इस तरह के फैसलों पर तुरन्त रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्यों से भी इस संबंध में सरकार का मार्गदर्शन की पहल करने को कहा है।

यह भी पढ़ें: पौड़ी पहुंचकर सीएम त्रिवेंद्र रावत ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

यह भी पढ़ें: उद्घाटन के बगैर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाकर जाने लगे विधानसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: शीर्ष नेतृत्व के उत्तराखंड दौरों से भाजपा गदगद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।