Move to Jagran APP

पत्‍नी पर करता था शक, उठाया ऐसा खौफनाक कदम

देहरादून स्थित जंगल में मिली महिला की अर्धनग्‍न लाश का राज खुल चुका है। पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला पति का पत्‍नी पर किसी गैर मर्द से अवैध संबंधों के शक को लेकर था।

By gaurav kalaEdited By: Updated: Thu, 15 Sep 2016 07:20 AM (IST)
Hero Image

देहरादून, [जेएनएन]: 12 सितंबर को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून स्थित जंगल में मिली महिला की अर्धनग्न लाश का राज खुल चुका है। पुलिस के मुताबिक, पूरा मामला अवैध संबंधों के शक को लेकर है। हत्यारोपी पति अपनी पत्नी पर शक किया करता था। पढ़ें, आरोपी का कबूलनामा।
पुलिस के अनुसार महिला की हत्या के पीछे उसके पति आसाराम ही था। आरोपी ने अपने कबूलनामे में बताया कि उसे अपनी पत्नी मधु के चरित्र पर शक था। एक छत के नीचे भी वह पिछले तीन माह से अजनबी की तरह रह रहे थे। मधु उससे बात-बात पर झगड़ती थी।

पढ़ें: देहरादून में मिली महिला का अर्धनग्न लाश, एक शर्ट खोलेगी हत्या का राज
आसाराम के अनुसार उसे सबसे ज्यादा ठेस तीन दिन पहले तब लगी। उस रोज मधु ने उससे झगड़ा किया और काफी भला-बुरा भी कहा। तभी आसाराम ने मधु की हत्या करने का मन बना लिया था। हत्या वाले दिन की सुबह वह जंगल में लकड़ी बीनने के बहाने मधु को चंद्रबनी खालसा लेकर गया। पहले उसने लकड़ी के डंडे से मधु के सिर पर वार किया। वह भागने लगी तो उसे दौड़कर पकड़ा और शर्ट से गला घोंट दिया।

पढ़ें: एक शिकायत पर नौकर ने मालकिन को मौत के घाट उतारा
जलाने के लिए ले गया था केरोसिन
आसाराम केरोसिन इसलिए साथ लेकर गया था कि मारने के बाद मधु के शव को जला सके ताकि पहचान न हो पाए। मगर, मधु की चीख सुनकर पास ही खेल रहे बच्चे उस ओर दौड़े तो आसाराम को भागना पड़ा।

पढ़ें: मां ने बेटे की हत्या को दिया लूट का रूप, जानिए कैसे आई पकड़ में
पिछले साल जून में आया था दून
लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के कोन्हापुरवा गांव का रहने वाला आसाराम पिछले साल जून में पत्नी मधु व बच्चों के साथ देहरादून आया था। यहां पहले उसने सेवलाकलां में ठिकाना बनाया, लेकिन दो माह पहले भूतोवाला आ गया।

पढ़ें: पत्नी की दुपट्टे से गला घोटकर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई ऐसी सजा

यहां देखें वीडियो: नौकर के सिर हुआ खून सवार, मालकिन को उतारा मौत के घाट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।