दो लाख कार्मिकों और पेंशनर्स को दिवाली का तोहफा, बढ़ा डीए
राज्य सरकार ने दो लाख कर्मियों और पेंशनर्स दीपावली का तोहफा दिया है। उन्हें एक जुलाई से महंगाई भत्ते में एक फीसद वृद्धि की सौगात दी है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य सरकार ने दीपावली पर्व के मौके पर सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे तकरीबन दो लाख राज्य कर्मचारियों, निकायों, सहायताप्राप्त शिक्षण संस्थानों, सरकारी विश्वविद्यालयों व प्राविधिक शिक्षण संस्थानों के कार्मिकों और 50 हजार से अधिक पेंशनर्स को महंगाई भत्ते में एक फीसद वृद्धि की सौगात दी है।
उन्हें बीती एक जुलाई से चार फीसद के बजाए पांच फीसद महंगाई भत्ता मिलेगा। इस संबंध में वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
राज्य मंत्रिमंडल ने बीती 28 सितंबर को राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को केंद्र की तर्ज पर एक फीसद महंगाई भत्ता देने पर मुहर लगाई थी। इस फैसले के बाद शासन ने आदेश जारी कर दिए। इसी तरह सातवें वेतनमान के मुताबिक पुनरीक्षित वेतन प्राप्त करने वालों सिविल व पारिवारिक पेंशनर्स को भी उक्त महंगाई भत्ता देने के आदेश जारी किए गए हैं।
कार्मिकों के महंगाई भत्ते में एक फीसद की बढ़ोतरी से सरकारी खजाने पर प्रति माह 12 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इससे राज्य कर्मचारियों के वेतन में न्यूनतम 180 से लेकर 2250 रुपये की वृद्धि होगी।
वहीं सातवें वेतनमान के मुताबिक अनुमन्य भत्तों के संबंध में वेतन समिति की सिफारिशों का परीक्षण करने को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है।
इस संबंध में वित्त सचिव अमित नेगी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। तीन सदस्यीय समिति में प्रमुख सचिव वित्त एवं प्रमुख सचिव कार्मिक भी शामिल हैं। शासनादेश में कहा गया है कि समिति की सिफारिशें शीघ्र अपेक्षित हैं।
यह भी पढ़ें: इस बार 500 करोड़ के कर्ज से जलेंगे दीपावली के दीये
यह भी पढ़ें: परिवहन समेत सात निगमों को भी मिलेगा सातवां वेतनमान
यह भी पढ़ें: ऊर्जा के तीन निगमों के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का तोहफा