सर्राफा का देहरादून बंद रहा बेअसर, ऋषिकेश में निकाली गई रैली
एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग को लेकर जिला स्वर्णकार संघ ने आज दून बंद रखने का आह्वान किया था, लेकिन यह बंद बेअसर रहा। बंद सिर्फ घंटाघर और पलटन बाजार तक सिमटा रहा। वहीं, ऋषिकेश में बंद का असर देखने को मिला।
देहरादून। एक्साइज ड्यूटी वापस लेने की मांग को लेकर जिला स्वर्णकार संघ ने आज दून बंद रखने का आह्वान किया था, लेकिन यह बंद बेअसर रहा। बंद सिर्फ घंटाघर और पलटन बाजार तक सिमटा रहा। वहीं, ऋषिकेश में बंद का असर देखने को मिला।
आज जिला स्वर्णकार संघ ने दून बंद को लेकर घंटाघर से जुलुस निकाला। बाजार आंशिक रूप से बंद रहा। कुछ खुली दुकानों को जबरन बंद करने प्रयास किया गया। वहीं, ऋषिकेश में बंद का व्यापक असर देखा गया। दवाओं की दुकानों को छोड़कर सभी तरह के व्यापारी प्रतिष्ठान बंद रहे।
एसोसिएशन के सदस्यों ने नगर में दुपहिया रैली निकालकर केंद्रीय वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में यशपाल पवार, रवि अग्रवाल, हितेंद्र पवार, विवेक वर्मा ,विशाल तायल, केशव मुल्तानी आदि शामिल हुए।
पढ़ें:-टिहरी में तेंदुए की खाल के साथ एक दबोचा