इस सड़क पर हर दिन हो रही पत्थरों की बरसात
इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों पर सफर करना आसान नहीं है। कालसी-चकराता मार्ग पर तो हर दिन पत्थरों की बरसात हो रही है। इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई।
विकासनगर, [जेएनएन]: इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों की सड़कों पर सफर करना आसान नहीं है। कालसी-चकराता मार्ग पर तो हर दिन पत्थरों की बरसात हो रही है। इससे लोगों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही।
विकासनगर से आगे जब पर्वतीय क्षेत्र का सफर शुरू होता है, तो वहां मुसीबत भी शुरू होने लगती है। कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड के पास हर दिन पहाड़ी का मलबा सड़क पर गिर रहा है। ऐसे में यह सड़क बार-बार बंद हो रही है।
पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, गंगोत्री हाइवे बंद
पिछले आठ दिन से यह सड़क बंद होने के कारण चकराता, कालसी, त्यूणी सहित कई इलाकों के ग्रामीणों का संपर्क विकासनगर व देहरादून से कट गया था। गत रात किसी तरह लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क को मलबा हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही के लायक बनाया।
पढ़ें:-टिहरी में 25 सड़कें बंद, पार्किंग के मलबे में दबी तीन कार
अभी भी इस सड़क में बार-बार पत्थरों की बरसात हो रही है और विभिन्न स्थानों पर चार जेसीबी के जरिये सड़क को हाथोंहाथ दुरुस्त किया जा रहा है। सुबह भी एक घंटे तक इस सड़क पर यातायात अवरूद्ध रहा।
पढ़ें:-घनसाली में भूस्खलन, दो मोटर मार्ग बंद; वाहन क्षतिग्रस्त
लोनिवि के अधिशासी अभियंता मुकेश परमार ने कहा कि मलबे का रिसाव लगातार जारी है। ऐसे में भारी वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग उपयुक्त नहीं है। जल्द ही मार्ग की दशा सुधारकर भारी वाहनों का आवागमन शुरू कराया जाएगा।
PICS: उत्तरकाशी में बादल फटा, यमुनोत्री हाईवे 240 मीटर बहा