बीएसएनएल ने दिया तोहफा, जारी किए कई किफायती प्लान
देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रीपेड ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। इसके तहत कई प्लान में दोगुने से अधिक डाटा स्कीम लागू की गई।
देहरादून, [जेएनएन]: देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रीपेड ग्राहकों को खास तोहफा दिया है। इसके तहत कई प्लान में दोगुने से अधिक डाटा स्कीम लागू की गई।
कंपनी ने 14 अगस्त से फुल टाकटाइम, एक्सट्रा टाकटाइम व दोगुने से अधिक डाटा जैसी स्कीम लागू की है। कंपनी के संयुक्त महाप्रबंधक महक सिंह ने बताया कि कंपनी एसटीवी-78, 198, 291, 561 रुपये के प्लान पर दोगुने से अधिक डाटा देगी।
वहीं, 120, 130, 160, 180 रुपये के रिचार्ज पर एक्सट्रा टाकटाइम व 20, 40, 60, 80 रुपये में फुल टाकटाइम दिया जाएगा। कंपनी ने एसटीवी 349 रुपये पैक में ग्राहकों के लिए गृह राज्य व लाइसेंस सेवा क्षेत्र से बाहर जाने पर वायस कॉल व एसएमएस पर रोमिंग फ्री कर दी है। इससे पहले सेवा में गृह राज्य व लाइसेंस सेवा क्षेत्र से बाहर जाने पर रोमिंग लगती थी।
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल ने जारी ऐसा प्लान, प्रतिदिन मिलेगा 2 जीबी डाटा और...
यह भी पढ़ें: ईद पर बीएसएनएल का 786 ऑफर, कराएं बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन
यह भी पढ़ें: बीएसएनएल ने सस्ती दरों दिए कई अनलिमिटेड डाटा प्लान