उत्तराखंड: आग पर काबू पाते पुलिसकर्मी की मौत, तीन झुलसे
उत्तराखंड के जंगलों के लगातार धधकने के साथ ही जंगल की आग भारी पड लगी है। चमोली जिले में बदरीनाथ वन प्रभाग की चमोली रेंज में आग बुझाते वक्त एक पुलिसकर्मी की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई, जबकि उत्तरकाशी में वन विकास निगम कर्मी
देहरादून। उत्तराखंड के जंगलों के लगातार धधकने के साथ ही जंगल की आग भारी पड लगी है। चमोली जिले में बदरीनाथ वन प्रभाग की चमोली रेंज में आग बुझाते वक्त एक पुलिसकर्मी की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर मृत्यु हो गई, जबकि उत्तरकाशी में वन विकास निगम कर्मी और पौड़ी जिले में वन विभाग के दो दैनिक श्रमिक झुलस गए। इस बीच वायु सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, वन, राजस्व समेत अन्य विभागों के कार्मिक दिनभर ही आग बुझाने में जुटे रहे। पौड़ी और नैनीताल में वायु सेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टरों से जंगलों में पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। जंगलों में आग लगाने वालों की धरपकड़ भी तेज हो गई है। इस कड़ी में नैनीताल, पिथौरागढ़, पौड़ी व टिहरी जिलों में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। जानबूझकर आग लगाने के 46 मामले भी राज्यभर में दर्ज हुए हैं, जिनमें वन अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। केंद्र सरकार भी यहां जंगलों की आग पर नजर रखे है। टिहरी में केंद्रीय टीम ने आग का जायजा लिया।
उत्तराखंड में अभी भी जल रहे हैं जंगल, देखें तस्वीरेंइस बीच सोमवार को राज्यभर में जंगल की आग पर काबू पाने के लिए दिनभर प्रयास चलते रहे। मशीनरी के अलावा ग्रामीण भी आग बुझाने में जुटे रहे। पौडी और नैनीताल में वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने पांच और सात उड़ानें भरकर क्षेत्र के जंगलों की आग बुझाई। बदरीनाथ वन प्रभाग की चमोली रेंज में भड़की आग को बुझाने के लिए सोमवार शाम पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला। आग बुझाने के दौरान पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर एक पुलिसकर्मी पंकज सिंह चौहान (24 वर्ष) की मृत्यु हो गई। दिगोली (श्रीनगर गढ़वाल) निवासी पंकज नंदप्रयाग पुलिस चौकी में तैनात था।
जंगलों में आग लगाने वालों की धरपकड़ भी तेज कर दी गई है। इस क्रम में पौड़ी में बणगांव निवासी अर्जुन सिंह और कीर्तिनगर में गुमान सिंह को जंगल में आग लगाने के आरोप में पकड़ा गया। इसके अलावा नैनीताल में तीन और पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पढ़ें-जंगलों में लगी आग रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम नाकाफी: हरीश रावत