जय शाह कंपनी की दो सिटिंग जज करें जांच: राज बब्बर
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे कांग्रेस सांसद राजबब्बर ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। साथ ही अमित शाह के बेटे को भी कटघरे में खड़ा किया है।
देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: कांग्रेस ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी को कई गुना लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए भाजपा, अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। इस सिलसिले में दून पहुंचे सिने अभिनेता, राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा कि जय शाह की कंपनी को सालभर में 16 हजार गुना मुनाफा मामले की हकीकत जनता के सामने आनी चाहिए। सिने अभिनेता राज बब्बर ने फिल्मी अंदाज में ही शाह, केंद्र सरकार और मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि शाह के मामले में प्रधानमंत्री पर नजरें टिकी हैं कि वह नैतिक धर्म निभाएंगे या मित्र धर्म। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दो सिटिंग जज से मामले की जांच कराने की मांग की, ताकि सच जनता के सामने आ सके।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने पत्रकारों से सवालिया अंदाज में कहा कि जय शाह की कंपनी ने ऐसा क्या कारोबार किया कि उसे सालभर में ही 16 हजार गुना मुनाफा हुआ। अक्टूबर, 2016 में मुनाफे में चल रही कंपनी अचानक बंद कैसे हुई। एकाएक बंद होने वाली कंपनी को नोटिस क्यों नहीं दिया गया।यह भी पढ़ें: भाजपा और कांग्रेस ने की उत्तराखंड के हितों पर चोट
यह भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का पुतला फूंका
यह भी पढ़ें: जीएसटी और पेट्रोलियम पदार्थों पर भाजपा ने विपक्ष पर साधा निशाना