जल्द लाई जाएगी तेल आयात की नई नीति: पेट्रोलियम मंत्री
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह जल्द ही नई तेल की आयात नीति लाने जा रहे हैं। इसका मसौदा जल्द केबीनेट में रखा जाएगा।
देहरादून। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि वह जल्द ही नई तेल की आयात नीति लाने जा रहे हैं। इसका मसौदा जल्द कैबीनेट में रखा जाएगा।
देहरादून में पेट्रोलियम विभाग की संसदीय समिति की बैठक में उन्होंने तेल व प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा की। साथ ही उत्पादन बढ़ाने के लिए नई तकनीकि पर भी विस्तार से चर्चा की।
इसके बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तक तेल आयात की 12 साल पुरानी पॉलिसी से तेल कंपनियों को पर्याप्त लाभ नहीं मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि एलपीजी सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के खाते में जाने से एलपीजी के तीन करोड़ फर्जी कनेक्शन खत्म हो गए। प्रधानमंत्री की अपील पर 72 लाख उपभोक्ताओं ने अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी। इस बचत से अब तक 50 लाख बीपीएल के लोगों को नए गैस कनेक्शन दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि क्रूड आयल के दाम घटने से होने वाली बचत का 54 फीसद सरकार उपभोक्ताओं को लौटा रही है। दो साल में 23 बार पेट्रोल और 17 बार डीजल के दाम कम किए गए। बाकी बचत से सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है।
जेएनयू विवाद के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में देश विरोधी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में कानून अपना काम कर रहा है।
पढ़ें-केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने किया योजनाओं का शिलान्यास