मैं बैंक मैनेजर बोल रहा हूं, अपना क्रेडिट कार्ड का नंबर बताएं...
देहरादून क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने बैंक मैनेजर बनकर महिला को फोन किया और क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी पूछ लिया। महिला के खाते से 50 हजार उड़ गए।
देहरादून, [जेएनएन]: अगर आपको बैंक मैनेजर के नाम से कोई फोन आए तो सावधान हो जाइये। वरना आपके खाते से पलक झपकते ही रकम गायब हो जाएगी। जी हां, ऐसा ही एक मामला देहरादून के डिफेंस कॉलोनी क्षेत्र में सामने आया है। एक व्यक्ति ने फोन कर महिला से क्रेडिट कार्ड नंबर और ओटीपी पूछ लिया। पल भर में महिला के खाते से 50 हजार रुपये गायब हो गए। आइए जानते हैं पूरा मामला।
आशा कपूर निवासी डिफेंस कॉलोनी का नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित आईसीआईसीआई बैंक में खाता है। बीती 16 अगस्त को एक व्यक्ति ने महिला को फोन किया। उसने खुद को बैंक मैनेजर बताया। बातों ही बातों में उसने महिला का क्रेडिट कार्ड नंबर और मोबाइल फोन पर आए ओटीपी (वन टाइम पासवार्ड) पूछ लिया।
पल भर में इंटरनेट के माध्यम से महिला के खाते से 50 हजार रुपये की ऑनलाइन शॉपिंग हो गई। पीड़ित महिला का कहना है कि इंटरनेट में शॉपिंग अमेजन डॉट कॉम के माध्यम से हुई है। आज महिला की शिकायत पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।