तीन दिन से था लापता, चाय के बागान में मिला शव, हत्या का अंदेशा
विकासनगर स्थित एक चाय बागान में एक व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी शिनाख्त पटेलनगर देहरादून निवासी करमचंद के रुप में हुई है। वह पिछले तीन दिन से लापता था। पुलिस को हत्या का शक है।
विकासनगर, [जेएनएन]: विकासनगर, [जेएनएन]: दून से पिछले तीन दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव विकासनगर स्थित एक चाय बागान में मिला है। शव को देखकर हत्या का अंदेशा है। जब शव से बदबू आने लगी तो शव की जानकारी लगी।
देहरादून के थाना पटेलनगर क्षेत्र से 3 जुलाई को लापता व्यक्ति की हत्या कर शव चाय बागान गुडरिच में फेंक दिया गया था। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
पढ़ें: दो बेटों संग गंगा में कूदी थी मां, एक बेटा अभी भी लापता
पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करमचंद पुत्र सोहन लाल निवासी चमन विहार निरंजनपुर पटेलनगर के रुप में की है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज करायी थी। जिसके बाद परिजन व पुलिस दोनों करमचंद की तलाश कर रहे थे। पुलिस को करमचंद की हत्या कर शव यहां पर फेंके जाने की आशंका है।
कोतवाली एसएसआई नत्थी लाल उनियाल के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।