भूकंप का पूर्वानुमान 10 सालों में संभव: डॉ. हर्ष गुप्ता
जिस तरह विश्वभर में भूकंप के पूर्वानुमान पर शोध किए जा रहे हैं, उससे यह उम्मीद है कि अगले 10 सालों में भूकंप का पूर्वानुमान संभव हो पाएगा।
देहरादून। महाराष्ट्र के कोयना बांध क्षेत्र में चार रिक्टर स्केल तक भूकंप की सफल भविष्यवाणी में महारत हासिल कर चुके नेशनल जियोफिजिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ विज्ञानी पद्मश्री प्रो. हर्ष गुप्ता ने भूकंप की भविष्यवाणी को बेहद चुनौती बताया। हालांकि, उन्होंने संभावना व्यक्त की कि जिस तरह विश्वभर में भूकंप के पूर्वानुमान पर शोध किए जा रहे हैं, उससे यह उम्मीद है कि अगले 10 सालों में भूकंप का पूर्वानुमान संभव हो पाएगा।
पढ़ें-केदारनाथ मंदिर इतने सौ सालों तक दबा रहा बर्फ के अंदर, जानने के लिए पढ़ें...वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय जियो-रिसर्च स्कॉलर्स मीट में प्रो. हर्ष गुप्ता ने कहा कि जब तक भूकंप की पुख्ता भविष्यवाणी संभव नहीं, तब तक सुरक्षा के उपायों पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।
पढ़ें- केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए मेडिकल की अनिवार्यता खत्म
वाडिया संस्थान के निदेशक प्रो. एके गुप्ता ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सेमिनार है, जिसमें देशभर के जियो रिसर्चर को एकजुट किया गया है। यही लोग भविष्य के वैज्ञानिक हैं और इस सेमिनार का लाभ ज्ञान के आदान-प्रदान में जरूर मिलेगा। सेमिनार के पहले दिन 11 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में प्रो. एसके टंडन, राजीव सिन्हा, डॉ. प्रवीण कुमार मिश्रा, डॉ. एसके पार्चा आदि उपस्थित रहे।
पढ़ें- केदारनाथ यात्रा के लिए समय में ढील, ज्यादा लोग कर सकेंगे दर्शन