राष्ट्रपति कोविंद के उत्तराखंड दौरे को लेकर सीएम की बैठक
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित उत्तराखंंड दौरे को लेकर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
देहरादून, [जेएनएन]: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सचिवालय में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सितंबर माह में प्रस्तावित उत्तराखंड दौरे की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने देहरादून शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए भी सख्त निर्देश दिए।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। एसएसपी देहरादून को सुनियोजित ट्रैफिक प्लान बनाने और किसी भी वीआइपी मूवमेंट के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट प्लान को प्रेस के माध्यम से प्रचारित करने के निर्देश दिए। ताकि जनता को किसी भी तरह की असुविधा ना हो। बैठक के दौरान सीएम ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वहीं लोक निर्माण विभाग को सड़कों का समतलीकरण और पैचवर्क करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वन विभाग को एमडीडीए के साथ चिन्हित स्थानों पर सौन्दर्यीकरण करने और जल संस्थान को पानी के लीकेज की मरम्मत करने के निर्देश दिए। सीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी झूलते हुए तार न हों।
यह भी पढ़ें: यूकेडी बदलेगी राज्य की दिशा और दशा: दिवाकर भट्ट
यह भी पढ़ें: अमित शाह आएंगे देहरादून, मंडल पदाधिकारियों से करेंगे सीधे संवाद
यह भी पढ़ें: गैरसैंण को राजधानी बनाने के लिए उक्रांद ने फिर भरी हुंकार