Move to Jagran APP

त्योहारी सीजन में इस ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधा

त्योहारी सीजन शुरू होते ही रेलवे विभाग ने भी तैयारियांं तेज कर दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ट्रेनेे संचालित की हैं, तो वहीं ट्रेनों के कोच में भी इजाफा किया है।

By raksha.panthariEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 10:49 PM (IST)
त्योहारी सीजन में इस ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधा

देहरादून, [जेएनएन]: त्योहारी सीजन में रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे विभाग ने जहां विशेष ट्रेनें शुरू की हैं। वहीं दून आने और यहां से जाने वाली नंदा देवी एसी एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है। अब ट्रेन में नवंबर तक 13 कोच होंगे।  

त्योहारी सीजन शुरू होने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को ट्रेन में सफर करने का मौका मिले, इसके लिए रेलवे ने जहां पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं तो वहीं कुछ प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था भी की है। दिल्ली से देहरादून आने और यहां से जाने वाले यात्रियों को सुविधा देने के लिए नंदा देवी एसी एक्सप्रेस में कोच की संख्या बढ़ाई गई है। सामान्य दिनों में इस ट्रेनों में 12 कोच होते हैं। त्योहारी सीजन में यह ट्रेन 13 कोच की होगी। दिल्ली से यह ट्रेन सुबह पौने छह बजे दून पहुंचती हैं, जबकि दून से इसकी रवानगी का समय रात साढ़े ग्यारह बजे का है। यह ट्रेन पूरे हफ्ते चलती है। 

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया एक सितंबर से नंदा देवी एक्सप्रेस में यात्रियों की सुविधाओं के लिए एक अतिरिक्त कोच लगाया है। त्योहारी सीजन में 30 नवंबर तक ट्रेन में 13 कोच रहेंगे। 

हावड़ा सहित कई ट्रेनें पहुंची लेट 

शुक्रवार को दून आने वाली ट्रेनें तय समय से कई घंटे देरी से दून पहुंची। सुबह सात बजकर 35 मिनट पर दून आने वाली हावड़ा एक्सप्रेस करीब नौ घंटे देर से शाम चार बजे दून पहुंची। इसके अलावा नंदा देवी एक्सप्रेस दो घंटे, जनता एक्सप्रेस एक घंटे, मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे और शताब्दी एक्सप्रेस तय समय से पौने तीन घंटे देर से पहुंची। हालांकि यहां से ट्रेनों को तय समय पर रवाना किया गया। 

यह भी पढ़ें: त्यागी के इस्तीफे के बाद दून मेट्रो प्रोजेक्ट को लग सकता झटका

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन के एमडी ने दिया इस्तीफा  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।