रामराज क्रिकेट ऐकेडमी और वर्ल्ड बैंक की शानदार जीत
टी-20 चैंपियन ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में राम राज क्रिकेट ऐकेडमी और वर्ल्ड बैंक ने अपने-अपने क्रिकेट मुकाबले जीत लिए।
देहरादून, [जेएनएन]: टी-20 चैंपियन ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट में राम राज क्रिकेट ऐकेडमी ने माइटी क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से हराया। दूसरे मैच में वर्ल्ड बैंक ने सचिवालय को 23 रन से हराया।
टी-एस्टेट मैदान प्रेमनगर में चल रहे टूर्नामेंट में रामराज क्रिकेट ऐकेडमी व माइटी क्रिकेट क्लब के बीच पहला मैच खेला गया। माइटी क्रिकेट क्लब ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 78 रन बनाए।
आशुतोष ने 25 व मुकेश ने 15 रन का योगदान दिया। रामराज क्रिकेट ऐकेडमी के लिए वैभव ने चार विकेट झटके। जवाब में रामराज क्रिकेट ऐकेडमी ने 10.1 ओवर में दो विकेट खोकर 79 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम के लिए राजेश रावत ने नाबाद 26, आशीर्वाद ने 36 व विकास रावत ने नाबाद 14 रन की पारी खेली।
दूसरा मैच सचिवालय व वर्ल्ड बैंक के बीच खेला गया। वर्ल्ड बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 154 रन बनाए। केसी पांडे ने 35, सूर्य कोटनाला ने 24, मनोज ने नाबाद 20 व विजय ने 45 रन बनाए।
लक्ष्य क पीछा करने उतरी सचिवालय की टीम 131 रन पर आउट हो गई। टीम के लिए अनिल नेगी ने 25, अमित तोमर ने 31, भूपेंद्र जोशी ने 17 व टीएच खान ने 15 रन का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की रणजी टीम में दून के प्रियांशु का चयन
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शुभम गौड़ खेलेंगे मिनी फुटबाल वर्ल्ड कप
यह भी पढ़ें: क्रिकेटर ऋषि धवन टीम इंडिया के लिए रणजी में करेंगे मेहनत