Move to Jagran APP

क्रीमीलेयर के लिए जारी रहे आरक्षण: पासवान

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण का समर्थन करते हुए पदोन्नति में आरक्षण को उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। इसके अलावा क्रीमीलेयर भी इस व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 08 Apr 2016 11:40 AM (IST)
Hero Image

मसूरी (देहरादून)। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं वितरण मंत्री रामविलास पासवान ने आरक्षण का समर्थन करते हुए पदोन्नति में आरक्षण को उचित ठहराया। उन्होंने कहा कि प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था लागू की जानी चाहिए। इसके अलावा क्रीमीलेयर भी इस व्यवस्था का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी को लेकर भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कठघरे में खड़ा किया।
भारतीय मानक ब्यूरो गवर्निंग बॉडी की 26 वीं ब्यूरो बैठक की अध्यक्षता करने मसूरी पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दस वर्षों में कोई स्कूल नहीं खोला, बल्कि शराब को ही बढ़ावा देते रहे। अब जब राज्य के लोग शराब के आदी हो चुके हैं तो वहां पूर्ण शराबबंदी कर दी गई। हालांकि उन्होंने जोड़ा कि केंद्र सरकार भी शराबबंदी के पक्ष में है।
इससे पूर्व भारतीय मानक ब्यूरो की बैठक की अध्यक्षता करते हुए पासवान ने कहा कि नया भारतीय मानक अधिनियम एक जुलाई से लागू हो जाएगा। इसमें उपभोक्ता हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
अधिनियम के तहत सोना जैसी कीमती धातुओं की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है। उन्होंने मेक इन इंडिया के अंतर्गत मानक निर्धारण के लिए की गई पहल पर भी प्रकाश डाला। बताया कि बीआइएस (ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्स) ठोस व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जल और जल अपशिष्ट, जल आपूर्ति प्रबंधन के लिए नए मानकों का निर्धारण कर स्वच्छ भारत मिशन में भी योगदान दे रहा है।
उन्होंने बताया कि फरवरी 2016 तक आइएसआइ मुहर का उपयोग करने के लिए 31 हजार से अधिक लाइसेंस चलन में हैं, जबकि 40 हजार से अधिक पंजीकरण किए जा चुके हैं। हॉलमार्किंग के लिए ज्वेलर्स को दिए गए लाइसेंसों की संख्या 15746 है।
पढ़ें-राहुल गांधी में राजनीतिक कच्चापन : शंकराचार्य

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।