Move to Jagran APP

यहां छह दिन से बंद है सौ गांवों की लाइफ लाइन

जौनसार की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पिछले छह दिन से बंद पड़ा है। इससे सौ से ज्यादा गांवों के लोगों का शहरी क्षेत्र से संपर्क कटा हुआ है।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2016 03:52 PM (IST)
Hero Image

विकासनगर, [जेएनएन]: जौनसार की लाइफ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग पिछले छह दिन से बंद पड़ा है। इससे सौ से ज्यादा गांवों के लोगों का शहरी क्षेत्र से संपर्क कटा हुआ है। वहीं उनकी दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है।
जजरेड के पास मुख्य मार्ग बंद होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी किसानों व नौकरीपेशा लोगों को उठानी पड़ रही है। इससे क्षेत्र का पर्यटन व व्यापार भी चौपट हो गया है। दो जुलाई से अब तक मुख्य मार्ग जजरेड के पास मलबे की समस्या के कारण करीब 25 बार बंद हो चुका है।

पढ़ें-उत्तराखंड: यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गिरे भारी बोल्डर, मार्ग बाधित
लोनिवि ने कालसी चकराता मार्ग पर जजरेड के पास मलबा रोकने के लिए बरसात से पहले करोड़ों रुपये ट्रीटमेंट पर खर्च डाले। लोगों को उम्मीद थी कि इस बार बरसात में जजरेड से मलबा नहीं रूलाएगा। इस ट्रीटमेंट का भी कोई फायदा नजर नहीं आया। वहीं लोक निर्माण विभाग ने जजरेड पहाड़ के दोनों ओर सड़क किनारे सावधानी बोर्ड लगाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।

पढ़ें:-पिथौरागढ़ में छोटी पांगला पुल के पास भूस्खलन, दस मकानों को खतरा
सड़क बंद होने के कारण कई गांवों के ग्रामीण लाइफ लाइन बंद होने के कारण पैदल भी बाजार तक नहीं जा पा रहे हैं। किसानों को शुक्रवार को भी अपनी उपज को नागथात के रास्ते पचास किलोमीटर अतिरिक्त दूरी नापकर विकासनगर मंडी ले जाना पड़ा। सेब से भरे वाहनों को भी नागथात मार्ग से ही देहरादून मंडी ले जाया जा रहा है। नौकरीपेशा भी इसी मार्ग से अपनी डयूटी पर जाने को मजबूर हैं।
पढ़ें:-पिथौरागढ़ में खतरनाक हुआ सड़कों पर सफर, पहाड़ी से अचानक गिर रहा मलबा; दहशत में यात्री

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।