दून के सौरभ पांडे बने एकल बैडमिंटन चैंपियन
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की बैडमिंटन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत स्पर्धा में फाइनल मुकाबले में दून के सौरभ ने श्रीनगर के अजय पाल को हराकर खिताब जीता।
देहरादून, [जेएनएन]: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की बैडमिंटन प्रतियोगिता के व्यक्तिगत स्पर्धा में दून के सौरभ पांडे चैंपियन बने। फाइनल मुकाबले में सौरभ ने श्रीनगर के अजय पाल को हराकर खिताब जीता।
कंडोलिया, पौड़ी में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन टीम स्पर्धा और व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल मुकाबले खेले गए। व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल मैच में दून निवासी सौरभ पांडे ने राठ महाविद्यालय पैठाणी से खेलते हुए बीसीसी श्रीनगर के अजय पाल को सीधे सेटों में 21-17, 21-15 से हराकर खिताब पर कब्जा किया।
वहीं, टीम स्पर्धा में राठ महाविद्यालय ने बीसीसी श्रीनगर को शिकस्त देकर चैंपियनशिप कब्जाई। टीम चैंपियनशिप में राठ महाविद्यालय की ओर से दून के ही अमृतपाल ने बीसीसी श्रीनगर के अजय पाल को 21-10, 25-23 और सौरभ पांडे ने हर्षित को 21-16, 21-17 से हराया।
बैडमिंटन कोच व उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि अमृतपाल और सौरभ पांडे राठ महाविद्यालय से बीपीएड कोर्स कर रहे हैं। दोनों ही दून के निवासी हैं और राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं। प्रतियोगिता में डीएवी पीजी कॉलेज और पीजी कॉलेज की टीम सेमीफाइनल में ही सिमट गई।
यह भी पढ़ें: नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता और अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक
यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब
यह भी पढ़ें: दून के मुक्केबाज पवन गुरुंग का इंडिया टीम में चयन