Move to Jagran APP

तीन उपक्रमों के कर्मियों को दिवाली से पहले सातवां वेतनमान

उत्तराखंड सरकार ने तीन उपक्रमों के कर्मियों को दीपावली से पहले सातवें वेतनमान का तोहफा दिया है। इन निगमों के कार्मिकों को एक जनवरी, 2016 से नया वेतनमान का लाभ मिलेगा।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 23 Sep 2017 10:34 PM (IST)
Hero Image
तीन उपक्रमों के कर्मियों को दिवाली से पहले सातवां वेतनमान

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: सरकार ने वायदा निभाते हुए दीपावली से पहले नवरात्रों पर ही जल संस्थान, पेयजल निगम और वन विकास निगम के दस हजार से ज्यादा कार्मिकों को सातवें वेतनमान का तोहफा थमा दिया। उक्त निगमों-उपक्रमों के सैकड़ों पेंशनरों को भी सातवें वेतनमान के मुताबिक बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। 

इन निगमों के कार्मिकों को एक जनवरी, 2016 से नया वेतनमान मिलेगा। इसका नकद भुगतान एक जनवरी, 2017 से किया जाएगा। एक ओर सरकार ने सरकारी उपक्रमों को नई सौगात दी तो साथ ही इनमें सीधी भर्ती के पदों को फ्रीज करते हुए नई नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी है। इनमें भविष्य में स्वीकृत पदों की सीमा में आउटसोर्सिंग से कार्मिकों की तैनाती होगी। 

दरअसल राज्य निगम, निकाय, जल संस्थान, विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत कर्मचारी महासंघ के साथ बीती 18 मार्च को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, वित्त व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत की शासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में हुई समझौता वार्ता में हाईपावर कमेटी की सिफारिश वाले निगमों व उपक्रमों को सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी करने पर सहमति बनी थी। 

इस सहमति के आधार पर पेयजल अपर सचिव अर्जुन सिंह ने महकमे के दोनों उपक्रमों जल संस्थान और पेयजल निगम के कार्मिकों को सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी किए। वन विकास निगम के लिए मुख्य सचिव एस रामास्वामी की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। 

इन तीनों उपक्रमों के बोर्डों से पारित वेतन मेट्रिक्स व पेंशन को इस शर्त के साथ मंजूरी दी गई कि वे इसमें किसी तरह के फेरबदल से पहले शासन की अनुमति लेंगे। एक जनवरी, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 की अवधि तक अवशेष वेतन-भत्तों एवं एरियर के भुगतान के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। 

उक्त आदेशों से जल संस्थान के साढ़े तीन हजार, जल निगम के साढ़े तीन हजार और वन विकास निगम के तीन हजार कार्मिकों को लाभ मिलेगा। महासंघ के अध्यक्ष संतोष रावत, महामंत्री रवि पचौरी, कार्यकारी अध्यक्ष गजेंद्र कपिल ने कहा कि सरकार के वायदा पूरा किए जाने से तीन उपक्रमों के कार्मिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं ऊर्जा के जिन तीन निगमों को सातवां वेतन देने की मंजूरी मंत्रिमंडल ने दी थी, उन्हें सातवां वेतनमान देने के आदेश जारी होने का अभी इंतजार है।

यह भी पढ़ें: समूह 'ग' के 2072 पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा 

यह भी पढ़ें: शहीद सैनिक-अर्द्धसैनिक बलों के आश्रितों को मिलेगी नौकरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।