एसजीआरआर और कोटद्वार पीजी कॉलेज क्रिकेट के अंतिम चार में
दून एकेडमी कुंआवाला में आयोजित एचएनबी गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में एसजीआरआर पीजी कॉलेज और पीजी कॉलेज कोटद्वार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
देहरादून, [जेएनएन]: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की अंतर महाविद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता में एसजीआरआर पीजी कॉलेज और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज कोटद्वार ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
दून एकेडमी कुंआवाला में प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। पहला मैच एसजीआरआर और आरजीयू उत्तरकाशी के बीच 15-15 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एसजीआरआर की टीम ने निर्धारित ओवर में चार विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। विशाल डंगवाल ने 52, वैभव पंवार ने 48 रनों का सर्वाधिक योगदान दिया।
उत्तरकाशी की ओर से आलोक भंडारी ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए उत्तरकाशी की टीम 66 रनों पर ही सिमट गई और 84 रनों से मैच हार गई। आशीष रावत ने 19, नितेश ने 12 रन बनाए। एसजीआरआर की ओर से सन्नी कश्यप ने चार विकेट लिए।
दूसरा मैच पीजी कॉलेज कोटद्वर और आइटीएम के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोटद्वार की टीम ने शिखर कपरवाण (44), रितेश गुसाईं (25) की मदद से 101 रन बनाए। आइटीएम की ओर से संयम अरोड़ा ने तीन विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए आइटीएम की टीम 73 रन ही बना सकी और मैच हार गई। रोहित बालियान ने 23, संयम अरोड़ा ने 20 रनों का योगदान दिया।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार और दून की टीमें फुटबाल के सेमीफाइनल में पहुंची
यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच में एसीए ने डीडीए को 12 रन से हराया
यह भी पढ़ें: फिरकी गेंदबाज एकता बिष्ट को मिलेगा उत्तराखंड खेल रत्न