Move to Jagran APP

सिद्धांत और उन्नति ने कब्जाया बैडमिंटन एकल खिताब

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि की प्रथम अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में आइटीएम के सिद्धांत ममगाईं ने पुरुष और डीडी कॉलेज की उन्नति ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

By BhanuEdited By: Updated: Thu, 14 Sep 2017 08:48 PM (IST)
Hero Image
सिद्धांत और उन्नति ने कब्जाया बैडमिंटन एकल खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि की प्रथम अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में आइटीएम के सिद्धांत ममगाईं ने पुरुष एकल वर्ग का खिताब कब्जाया। महिला वर्ग में डीडी कॉलेज की उन्नति विजेता बनी। 

आइटीएम के तत्वावधान में दून स्पोर्टस ऐकेडमी बल्लूपुर में चल रही प्रतियोगिता में एकल वर्ग के फाइनल खेले गए। पुरुष एकल वर्ग में आइटीएम के सिद्धांत ने आइएमएस रुड़की के दिवाकर को सीधे सेटों में 21-13 व 21-16 से हराकर खिताब जीता। 

महिला वर्ग में डीडी कॉलेज की उन्नति ने साईं इंस्टीट्यूट की करिश्मा को 21-11 व 21-17 से पराजित कर खिताब हासिल किया। समापन पर मुख्य अतिथि एचएनबी गढ़वाल मेडिकल एजुकेशन विवि के कुलपति प्रो. सौदान सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। 

इस दौरान श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. डॉ. यूएस रावत, विवि के सदस्य सचिव खेल डॉ. हेमंत जोशी, आइटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, प्राचार्य विनोद खन्ना, देबोलीन हजारिका, शहजाद अहमद, चीफ रेफरी आशीष पतंजलि, आशीष शर्मा, सतीश लोधी आदि मौजूद थे। 

विवि की टीमें चयनित

पुरुष वर्ग: सिद्धांत ममगाईं (आइटीएम), दिवाकर (आइएमएस रुड़की), एक्सिलेंट, मयंक व अरुण (जसपाल राणा कॉलेज)।

महिला वर्ग: उन्नति, रूपम (डीडी कॉलेज), करिश्मा (साईं इंस्टीट्यूट), मीनाक्षी व वंशिका (आइटीएम)।

यह भी पढ़ें: जसपाल राणा इंस्टीट्यूट व डीडी कॉलेज बने बैडमिंटन विजेता

यह भी पढ़ें: फुटबाल लीग में दून वैली के सामने एफसी दून बेबस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।