बदरीनाथ और केदारानाथ समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी
बदरीनाथ व केदारनाथ धाम समेत उच्च हिमालय की चोटियों में बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बारिश से ठंड बढ़ गई है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Thu, 09 Nov 2017 09:15 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड में गुरुवार को मौसम ने करवट बदली और शाम को बदरीनाथ व केदारनाथ धाम समेत उच्च हिमालय की चोटियों में बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बारिश से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी रह सकती है।
उत्तराखंड में पिछले एक हफ्ते में हवा में ठंडक बढ़ी है। पहाड़ों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला है। गुरुवार शाम को बदरीनाथ व केदारनाथ की चोटियों समेत उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी ने पहाड़ों में ठंड और बढ़ा दी। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बारिश हुई, जबकि ऊंची चोटियों पर हिमपात के चलते जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। पिथौरागढ़ में सुबह मौसम साफ था। मुनस्यारी सहित आसपास के क्षेत्रों में धूप खिली थी अलबत्ता चोटियों के ऊपर हल्के बादल थे। दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। हिमालय की ऊंची चोटियों पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, नंदा कोट, नंदा देवी, छिपलाकेदार सहित मिलम क्षेत्र में खूब बर्फबारी हुई।
वहीं गंगोत्री व यमुनोत्री की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। हर्षिल, गंगोत्री, यमुनोत्री, डोडीताल, अस्सी गंगा घाटी के अगोड़ा, ढासड़ा, नौगांव आदि क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश हुई। ऊंचाई वाले क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी होने से उत्तरकाशी में शाम को ठंडी हवाएं चलनी शुरू हुई। इससे उत्तरकाशी और आसपास के इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: बारिश से देहरादून में एक मकान ढहा, एक की मौत और एक घायल
यह भी पढ़ें: केदारनाथ की पहाड़ियों पर हुई बर्फबारी, ठंड का प्रकोप बढ़ा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।