Move to Jagran APP

उत्तराखंड की सोनिया का जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन

त्तराखंड की सोनिया गौनी ने जूनियर इंडिया बालिका बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है। टनकपुर की रेखा पांडे को कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 17 Nov 2017 08:42 PM (IST)
Hero Image
उत्तराखंड की सोनिया का जूनियर इंडिया बॉक्सिंग कैंप में चयन

देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की सोनिया गौनी ने जूनियर इंडिया बालिका बॉक्सिंग कैंप में अपनी जगह बना ली है। कैंप के लिए चयनित कुल 52 मुक्केबाजों में सोनिया राज्य से एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्हें यह सुनहरा मौका मिला है। इसके अलावा टनकपुर की रेखा पांडे को कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है। कैंप का संचालन 20 नवंबर से 11 दिसंबर तक रोहतक में होगा।

मूल रूप से हल्द्वानी के काठगोदाम की रहने वाली सोनिया गौनी ने पांच से 10 नवंबर तक रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बालिका बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सोनिया ने 48 से 50 किग्रा भारवर्ग में कांस्य पदक जीता था। सेमीफाइनल मुकाबले में सोनिया को हरियाणा की मुक्केबाज ने शिकस्त दी थी। इसके बाद सोनिया को कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा था। 

स्पोटर्स स्टेडियम हल्द्वानी की कोच बिमला रावत से सोनिया बीते दो साल से कोचिंग ले रही हैं। पिछले साल दून में आयोजित राज्यस्तरीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सोनिया ने स्वर्ण पदक जीता था और बेस्ट बॉक्सर चुनी गई थीं। इससे पहले साई नेशनल में भी सोनिया ने एक स्वर्ण पदक जीता है। 

इसके अलावा टनकपुर की रहने वाली रेखा पांडे का इस साल इंडिया कैंप में बतौर कोच भेजा जा रहा है। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कैंप में शामिल खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों की सूची जारी कर दी है। उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के चेयरपर्सन आइजी संजय गुंज्याल, सचिव डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, पूर्व अध्यक्ष मुकर्जी निर्वाण, कोच पूजा यादव, ललित कुंवर ने सोनिया को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें: दून के सौरभ पांडे बने एकल बैडमिंटन चैंपियन

यह भी पढ़ें: नेशनल एथलेटिक्स में अंकिता और अनिकेत ने जीते स्वर्ण पदक

यह भी पढ़ें: महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज ने जीता क्रिकेट का खिताब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।