Move to Jagran APP

दून की वादियां प्रदूषण की मार से होने लगी बेहाल, शोर पहुंचा चेतावनी स्तर पर

राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण तो मानकों से काफी ऊपर पहुंच ही चुका है, अब ध्वनि प्रदूषण भी सीमा लांघने लगा है।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Wed, 03 May 2017 06:00 AM (IST)
दून की वादियां प्रदूषण की मार से होने लगी बेहाल, शोर पहुंचा चेतावनी स्तर पर
देहरादून, [हरीश कंडारी]: कभी शुद्ध आबो-हवा के लिए जाने वाली दून की वादियां प्रदूषण की मार से बेहाल होने लगी हैं। राजधानी देहरादून में वायु प्रदूषण तो मानकों से काफी ऊपर पहुंच ही चुका है, अब ध्वनि प्रदूषण भी सीमा लांघने लगा है। हालांकि अभी इसे खतरनाक स्तर पर नहीं माना जा रहा, लेकिन अलार्मिंग अवश्य कहा जा रहा है। यही वजह है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दून के जिलाधिकारी को शोर पर नियंत्रण के लिए कुछ सिफारिश भेजी हैं।

दरअसल, राजधानी बनने के बाद बीते 16 साल में देहरादून में वाहनों का दबाव करीब तीन गुने से ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में वाहनों के शोर के साथ ही प्रेशर हार्न भी ध्वनि प्रदूषण का बड़ा कारण बने हुए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिसंबर 2016 में शहर में विभिन्न स्थानों पर दर्ज ध्वनि प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट में  खतरनाक स्तर की ओर बढ़ रहे शोर की स्थिति को उजागर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार साइलेंस जोन गांधी पार्क और घंटाघर के साथ ही सर्वे चौक की स्थिति ज्यादा गंभीर है। मुख्य पर्यावरण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मानकों के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र में दिन के वक्त ध्वनि की तीव्रता 75 डेसिबल, व्यावसायिक में 65, आवासीय क्षेत्रों में 55 और साइलेंस जोन में 50 डेसिबल से अधिक नहीं होनी चाहिए। लेकिन दून में आवासीय क्षेत्रों को छोड़कर ध्वनि प्रदूषण सभी क्षेत्रों में मानकों से अधिक है। उन्होंने बताया कि इस पर नियंत्रण के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने परिवहन विभाग और जिलाधिकारी को अपनी सिफारिशें भेज दी हैं।

पीसीबी की सिफारिशें

-शहरी क्षेत्र में प्रेशर हार्न पर पाबंदी

-डीजे और लाउडस्पीकर को तेज आवाज में बजाने पर अंकुश लगे 

-अस्पताल, स्कूल और कोर्ट के आसपास वाहनों को दबाव कम किया जाए 

-फिटनेस सर्टिफिकेट देते वक्त मानकों का ख्याल रखे परिवहन विभाग

सर्वे चौक पर सर्वाधिक शोर

क्षेत्र,  2015,2016, मानक

सर्वे चौक, 71.0, 74.2, 65

गांधी पार्क,, 52.8, 54.1, 50

घंटाघर, 74 , 74.1, 65

दून अस्पताल,52,53.2,50

सीएमआई, 70.1,74.0,65

रेसकोर्स, 54.2, 55.0, 55

नेहरु कॉलोनी, 53, 55,55

(नोट : आंकड़े डेसिबल में, आंकड़े

दिसंबर 2016 के हैं।) 

दून में वाहनों का दबाव

राज्य बनने पहले: 222990

वर्ष 2014 तक: 674005

अब तक करीब: 794005

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में गंगा प्रदूषित करने वाले होटल और आश्रम सील

यह भी पढ़ें: गंगा और यमुना नदी को जीवित मानव की तरह अधिकार: हाई कोर्ट

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में आर्मी ट्रिब्यूनल के गठन न होने से हाई कोर्ट खफा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।