Move to Jagran APP

उत्तराखंड विधानसभा का सत्र चार को, फिर पेश होगा बजट

राज्य विधानसभा के आगामी चार जुलाई से आरंभ हो रहे सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संक्षिप्त सत्र में राज्य सरकार बजट पेश करेगी।

By BhanuEdited By: Updated: Sat, 25 Jun 2016 12:04 PM (IST)
Hero Image

देहरादून, [राज्य ब्यूरो]: राज्य विधानसभा के आगामी चार जुलाई से आरंभ हो रहे सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस संक्षिप्त सत्र में राज्य सरकार बजट पेश करेगी।
सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र के मुताबिक गत 10 मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किए गए विधानसभा सत्र को आगामी चार जुलाई को सुबह ग्यारह बजे आहूत किया गया है। सत्र में राज्य सरकार नए सिरे से वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट, यानी विनियोग विधेयक पारित कराएगी।

पढ़ें:-महारैली में कांग्रेस को घेरने की तैयारी पूरी, भाजपाई दिग्गज जुटे

गौरतलब है कि गत 18 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस में बगावत के कारण विनियोग विधेयक को पारित नहीं माना गया और केंद्र ने राज्य के लिए चार महीनों के लेखानुदान की व्यवस्था की।

पढ़ें:-हरिद्वार में अमित शाह की महारैली से पहले भाजपा-कांग्रेस में रार
लेखानुदान के चलते नई घोषणाओं पर अमल करने में पेश आ रही दिक्कतों के कारण राज्य सरकार को नए सिरे से विनियोग विधेयक पारित कराना पड़ रहा है। गत सोमवार को हुई रावत कैबिनेट की बैठक में चार व पांच जुलाई को विधानसभा सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
पढ़ें:-अमित शाह ने केदारनाथ मंदिर के किए दर्शन, बदरीनाथ रवाना

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।