देहरादून में पुलिस चौकी से चोरी बस चल रही थी बिजनौर में
फरवरी में आइएसबीटी पुलिस चौकी से चोरी हुई बस पुलिस ने बिजनौर के नूरपुर से बरामद कर दी है। चोरी करने वाले ने बस को पेंट कर दिया था, और उसे नूरपुर स्योहारा रूट पर चलाया जा रहा था।
देहरादून। फरवरी में आइएसबीटी पुलिस चौकी से चोरी हुई बस पुलिस ने बिजनौर के नूरपुर से बरामद कर दी है। चोरी करने वाले ने बस को पेंट कर दिया था, और उसे नूरपुर स्योहारा रूट पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बस चोरी का मामला तीन दिन पहले विधानसभा में भी उठा था। तब से पुलिस की पूरी फौज बस को तलाशने में लगी थी।
बता दें कि, बीती 15 फरवरी को आइएसबीटी के पास विकासनगर रूट की बस ने एक महिला को कुचल दिया था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और बस सीज कर चौकी से कुछ कदम की दूरी पर खड़ी कर दी। 18 फरवरी को बस मालिक अदालत से बस रिलीज करने का आदेश लेकर चौकी पहुंचा तो पता चला कि बस चोरी हो चुकी है। पुलिस ने बस मालिक पर दबाव बनाकर मामला रफादफा करने की कोशिश भी की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
मीडिया में मामला उछलने पर एसएसपी के आदेश पर अज्ञात के विरुद्ध बस चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। चूंकि, बस मालिक सहसपुर क्षेत्र के निवासी हैं, इसलिए उक्त मामले को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने विधानसभा में उठाकर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा करते हुए गृह मंत्री को लपेट लिया। इसके बाद से पुलिस लागातार बस की तलाश में विभिन्न नगरों में दबिश दे रही थी। आखिरकार आज पुलिस ने बिजनौर के नूरपुर से बस को बरामद कर दिया है। वहीं बस चुराने वाले अनिल वर्मा निवासी शहीद नगर नूरपुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
पढ़ें- जन्मदिन पार्टी में मसूरी बुलाकर युवती से किया ऐसा काम..., पढ़ें खबर