कलाइयों पर राखियां सजीं तो भावुक हुए हिमवीर
देहरादून में हिमवीरों की कलाइयों पर जब छात्राओं ने राखियां बांधी तो हिमवीर भावुक हो उठे। उन्होंने भी इन बहनों को तोहफे दिए।
देहरादून, [जेएनएन]: देश की आन-बान और शान की खातिर घरों से दूर तैनात हिमवीरों की कलाइयों पर जब छात्राओं ने राखियां बांधी तो हिमवीर भावुक हो उठे। उन्होंने भी इन बहनों से स्नेह जताते हुए न सिर्फ उन्हें तोहफे दिए, बल्कि उनकी व देश की रक्षा का वचन भी दिया। मौका था 'दैनिक जागरण' की ओर से भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) के उत्तरी फ्रंटियर के सीमाद्वार स्थित मुख्यालय में आयोजित 'भारत रक्षा पर्व' का। इस दौरान द राइजिंग स्टार डांस इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिसकी हिमवीरों ने जमकर तारीफ की।
कार्यक्रम की शुरुआत आइटीबीपी के डीआइजी संजय सिंह के संबोधन से हुई। उन्होंने 'दैनिक जागरण' परिवार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जितने भी जवान सरहदों पर देश की आन की रक्षा को तैनात हैं, जागरण परिवार के ऐसे कार्यक्रम से उनका हौसला बढ़ता है।
उन्होंने बताया कि ऐसे मौके पर जवानों को अपने परिवार, बहनों की याद आती है, लेकिन जब देशभर से आई राखियां उनकी कलाइयों पर सजती हैं तो जवान सारे कष्ट भूल जाता है। उन्होंने कहा कि दैनिक जागरण की यह मुहिम आगे भी जारी रहनी चाहिए। जिससे देशवासियों का प्यार जवानों व हिमवीरों को मिलता रहे और वह जोश व जज्बे के साथ देश की सरहदों की रक्षा करते रहें। कमांडेंट 23 बटालियन आइटीबीपी अनुज कुमार और कमांडेंट नार्दर्न सेंटर एपी यादव ने भी दैनिक जागरण की मुहिम की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी देशभर से एकत्रित राखियां सीमाओं पर तैनात हिमवीरों तक पहुंचती है तो अपार खुशी मिलती है।
पढ़ें- अनोखी परंपराः यहां बहनों की रक्षा का भाई और पेड़ों के संरक्षण का महिलाएं लेती हैं संकल्प
इस दौरान एसजीआर पब्लिक स्कूल, एशियन स्कूल, सेंट जोजफ्स स्कूल, साईग्रेस अकेडमी इंटरनेशनल की छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर जहां माहौल में जोश भर दिया। इसके अलावा द राइजिंग स्टार डांस इंस्टीट्यूट के कलाकारों ने गीत-नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
पढ़ें:-रक्षाबंधन पर नयना देवी मंदिर में हुआ सामूहिक पूजन व जनेऊ संस्कार
माहौल तब भावपूर्ण हो गया, जब छात्राओं ने हिमवीरों की कलाइयों पर राखियां बांधी। डीआइजी संजय सिंह, कमांडेंट 23 बटालियन आइटीबीपी अनुज कुमार, कमांडेंट नार्दर्न सेंटर एपी यादव के साथ ही दल के सभी अधिकारियों और जवानों ने एक-एक कर अपनी कलाइयों पर राखी बंधवाई। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट सेक्टर हेडक्वार्टर एमके सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट 23 बटालियन सुनील खंडवाल, कंपनी कमांडर हिमांशु तिवारी, भारत सिंह नेगी, पीआरओ संजय बोस के साथ ही गणमान्य लोग मौजूद थे।
पढ़ें:-रक्षाबंधनः तीन साल बाद बना है ऐसा योग, जानिए किस वक्त बांध सकते हैं राखी