0001 के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली 1.70 लाख रुपये
ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली 0001 की लगी है। इसके लिए एक शख्स ने एक लाख 70 हजार रुपये बोली लगाई।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 09 Sep 2017 10:44 PM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: वाहन पर अनोखे नंबर की चाहत में दूनवासी भी बढ़-चढ़कर बोली लगा रहे है। स्थिति यह है कि 10 हजार रुपये की बोली से शुरू हुए नंबर लाखों में पहुंच गए। सर्वाधिक बोली 0001 की लगी है। इसके लिए एक शख्स ने अब तक की सबसे बड़ी बोली लगा दी है। ऑनलाइन बोली प्रक्रिया में पहले ये नंबर एक लाख रुपये में था, लेकिन इस बार यह नंबर एक लाख 70 हजार रुपये में जा पहुंचा है।
वाहनों के लिए रिजर्व 38 फैंसी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी एक सितंबर को शुरू की गई। परिवहन विभाग ने फैंसी नंबरों की ऑनलाइन बिक्री तो बीती एक जून से शुरू कर दी थी, लेकिन नीलामी वाले रिजर्व में सॉफ्टवेयर की तकनीकी अचड़न सामने आ गई। जिसे दूर कर अब शुरू किया गया है। एआरटीओ अरविंद पांडे ने बताया कि इन 38 नंबरों की नीलामी के लिए आवेदन के बाद शुक्रवार को पहली बार बोली लगी तो 0001 सबसे आगे रहा। बोली की प्रक्रिया शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगी। माना जा रहा कि ये नंबर चार लाख रुपये तक पहुंच सकता है। वहीं, 0001 के बाद 7777 की बोली 28 हजार रुपये लगी है। इनके बाद 0007, 1111 व 4444 की बोली 15 हजार रुपये जबकि 0009 की बोली 12 हजार रुपये लगी। 0011 और 2222 की बोली 11 हजार रुपये लगी है।
ये हैं नियम व शर्तेंनीलामी वाले नंबरों के लिए माह में 15-15 दिन में दो बार नीलामी प्रक्रिया होगी। एक तारीख से 15 तारीख तक की नीलामी में एक से छह तारीख तक ड्रॉफ्ट जमा होंगे। सात को डाटा अपलोड होगा और आठ तारीख से 10 तारीख की शाम चार बजे तक ऑनलाइन नीलामी चलेगी।
नीलामी के दो दिन बाद तक बोली की शेष रकम आरटीओ में जमा करानी होगी और 30 दिन के भीतर वाहन पंजीकरण कराना होगा। यदि पंजीकरण नहीं कराया तो बोली की रकम के 25 फीसद जुर्माने के साथ एक माह का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इस अवधि में रकम न जमा कराने पर 10 हजार का ड्रॉफ्ट वापस नहीं मिलेगा और आवेदक को बाहर कर दिया जाएगा। इसी तरह 16 तारीख से होने वाली बोली में 21 तक ड्रॉफ्ट जमा होंगे व 23 से 25 तक बोली लगेगी। आवेदक को बोली की रकम परिवहन विभाग के खाते में ऑनलाइन जमा करानी होगी। ये हैं नीलामी के 38 नंबर0001, 0002, 0003, 0004, 0005, 0006, 0007, 0008, 0009, 0011, 0022, 0033, 0044, 0055, 0066, 0077, 0088, 0099, 0100, 0101, 0777, 0786, 0999, 1111, 2222, 3333, 4444, 5555, 6666, 7000, 7070, 7272, 7777, 7979, 8888, 9000, 9191, 9999
यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में इस ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त कोच की सुविधायह भी पढ़ें: त्यागी के इस्तीफे के बाद दून मेट्रो प्रोजेक्ट को लग सकता झटका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।